Gold Price Today: आज भी बदलीं सोने-चांदी की कीमतें, जानें अब क्या हैं रेट

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. सोने की कीमतों में तेजी तो चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. सोने की कीमतों में तेजी तो चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price: इंटरनेशनल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत और खरीदारी में कमी के बीच सोने-चांदी के बाद में आज मामूली बदलाव देखने को मिला. भारतीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में सिर्फ 70 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया. जबकि चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. फिलहाल 22 कैरेट वाला गोल्ड 57,374 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 62,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 75,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन पर दिया जवाब, कही ये बड़ी बात

मल्टी कमोडिटी एक्चेंज पर क्या है गोल्ड का भाव

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 0.08 फीसदी यानी 48 रुपये चढ़कर 62,463 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 75,485 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.05 प्रतिशत यानी 0.95 डॉलर की बढ़त के साथ 2048.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.21 प्रतिशत यानी 0.05 गिरकर 24.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

दिल्ली और मुंबई में सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में सोना 70 रुपये महंगा होकर 57,173 (22 कैरेट) तो 24 कैरेट वाला सोना 62,370 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 20 रुपये गिरकर 75,180 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 57,273 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी की कीमत मायानगरी में 75,310 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

ये भी पढ़ें: Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर क्या चाहते हैं प्रदेश कांग्रेस नेता, जानें क्यों मचा है बवाल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,209 तो 24 कैरेट 62,410 रुपये में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 75,240 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चेन्नई में सोने की कीमत क्रमशः 57,209 और 62,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. जबकि चांदी 75,240 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

अन्य शहरों में सोने-चांदी का भाव

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
नागपुर57,31062,52075,340
जबलपुर57,37462,59075,420
ग्वालियर57,37462,59075,420
जयपुर57,26462,47075,280

पटना

57,24662,45075,250

HIGHLIGHTS

  • आज भी बदलीं सोने चांदी की कीमतें
  • सोने का भाव मामूली बढ़ा
  • चांदी के दाम आज स्थिर

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold and silver price in india Delhi Gold Price Today Business News Gold Price in Delhi
Advertisment