Gold Price Today: पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जानिए अब क्या हैं दोनों के दाम

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ता गिरावट दर्ज की गई. लेकिन इस सप्ताह दोनों ही धातुओं के दाम में सुधार दर्ज किया गया.इस दौरान सोने की कीमतों से ज्यादा चांदी के दाम बढ़ें.

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ता गिरावट दर्ज की गई. लेकिन इस सप्ताह दोनों ही धातुओं के दाम में सुधार दर्ज किया गया.इस दौरान सोने की कीमतों से ज्यादा चांदी के दाम बढ़ें.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज की गई. लेकिन इस हफ्ते दोनों धातुओं की कीमतों में सुधार देखने को मिला. इस दौरान सोने की कीमत चांदी के मुकाबले कम बढ़ी. जहां सोने की कीमतों में 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव 3248 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया.  इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) को सोने (24 कैरेट) का भाव 58,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 53,891 रहा. वहीं चांदी की कीमत 73,990 रुपये पर बंद हुई. एमसीएक्स पर सोना 171 रुपये गिरकर 58,640 पर तो चांदी 59 रुपये की बढ़त के साथ 73,627 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Haryana: नूंह में 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू, शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं सोने और चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 53,698 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 58,580 पर बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत 73,730 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,790 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 73,860 रुपये बना हुआ है. उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 53,717 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 58,600 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 73,760 रुपये पर व्यापार कर रहा है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 53,946 तो 24 कैरेट वाला सोना 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चेन्नई में चांदी का भाव 74,070 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

सोना 22 कैरेट/10 ग्रामसोना 24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
गाजियाबाद53,80858,70073,880
गुरुग्राम53,78158,67073,840
लखनऊ53,80858,70073,880
चंडीगढ़53,79058,68073,860
पटना53,76358,65073,820

HIGHLIGHTS

  • इस हफ्ते महंगा हुआ सोना और चांदी खरीदना
  • सोने के मुकाबले ज्यादा बढ़े चांदी के दाम
  • सोना 249 तो चांदी 3248 रुपये हुई महंगी

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price business news in hindi today silver price today gold price
Advertisment