Gold Price Today: सोना फिर हुआ महंगा, 70 हजार के पार निकली चांदी, जानिए कहां क्या हैं दाम

Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को एक बार फिर से चांदी 70 हजार रुपये के पार निकल गई. वहीं चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को एक बार फिर से चांदी 70 हजार रुपये के पार निकल गई. वहीं चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को एक बार फिर से भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली. शनिवार को सोना बढ़कर 58,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी एक बार फिर से 70 हजार रुपये से ऊपर निकल गई. भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 70,040 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. वहीं एमसीएक्स (MCX)पर सोने का भाव 176 यानी 0.30% की बढ़त के साथ 58,190 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड कर रहा है. सोना का पहले भाव 58,014 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया था. वहीं MCX पर चांदी की कीमत 0.60% बढ़त यानी 414 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 70,010 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले चांदी का भाव 58,014 रुपये प्रति किलोग्राम था.

Advertisment

यूएस कॉमेक्स पर ये हैं सोने-चांदी की कीमतें

वहीं विदेशी कॉमेक्स (US Comex) पर सोना 1,927.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा है जो अपने पहले के भाव से 9.90 डॉलर प्रति औंस यानी 0.52% फीसदी ज्यादा है. यूएस कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.82% की बढ़त यानी 0.19 डॉलर प्रति औंस के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 53,313 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है तो वहीं 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना यहां 58,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बक रहा है. जबकि मुंबई में सोना का भाव क्रमशः 53,405-58,260 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है.

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी
दिल्ली53,31358,16069,790
मुंबई53,40558,26069,910
कोलकाता53,33258,18069,820
चेन्नई53,56158,43070,110
गुरुग्राम53,38758,24069,890
आगरा53,41458,27069,930
नोएडा53,41458,27069,930
जबलपुर53,46058,32069,980
भोपाल53,46058,32069,980

ये भी पढ़ें: Balasore Train Accident: CRS की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा- रेलवे के दो विभागों को हादसे के लिए ठहराया जिम्मेदार

Source : News Nation Bureau

Business News Gold price today gold price Gold Price Today Gold and silver Price Today india-news
Advertisment