Gold Price Today: इस रक्षाबंधन बहन को उपहार में दें सोने-चांदी की चीज, इतनी चल रही कीमत

Gold and Silver Price Today: रक्षाबंधन के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. जहां सोने की कीमतें थोड़ी से बढ़ी हैं तो चांदी के दाम में गिरावट आई है. ऐसे में आप अपनी बहन को सोने या चांदी की कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं.

Gold and Silver Price Today: रक्षाबंधन के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है. जहां सोने की कीमतें थोड़ी से बढ़ी हैं तो चांदी के दाम में गिरावट आई है. ऐसे में आप अपनी बहन को सोने या चांदी की कोई चीज गिफ्ट कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांध रही हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन सोने या चांदी का गिफ्ट दे सकते हैं. क्योंकि उपहार में सोना देना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही सोना का तोहफा देकर आप अपनी बहन का दिल भी जीत सकते हैं. क्योंकि आज सोने की कीमतों में मामूली सी बढ़ोतरी हुई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो ने भी बहनों को दिया तोहफा, DMRC ने किया ये बड़ा ऐलान

सोने की कीमतों में सिर्फ 50 रुपये तो चांदी के दाम 120 रुपये कम हुए हैं. इसके बाद देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,542 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,500 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव आज 74,940 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं एमसीएक्स पर सोने का भाव 66 रुपये बढ़कर 59,332 रुपये ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमतों में 135 रुपये की गिरावट के बाद ये 74,550 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

चार महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम

अगर बात करें राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों के बारे में तो यहां 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,313 रुपये प्रति 10 तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 59,250 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 74,670 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,404 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,800 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: पुणे में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, 4 लोगों की दर्दनाक मौत...देखें वीडियो

उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,331 में तो 24 कैरेट वाला सोना 59,270 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. जबकि यहां चांदी का भाव 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,560 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,520 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 75,020 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

शहर22 कैरेट सोना/10 ग्राम24 कैरेट सोना/10चांदी/किग्रा
गाजियाबाद54,45059,40074,820
लखनऊ54,45059,40074,820
गुरुग्राम54,42359,37074,780
चंडीगढ़54,43259,38074,800
जयपुर54,42359,37074,790

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
  • 50 रुपये महंगा हुआ सोना
  • 120 रुपये सस्ती हुई चांदी 

Source : News Nation Bureau

Business News today gold price today silver price Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today
Advertisment