Advertisment

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी! ये हैं नए दाम...

त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. अब इसकी खरीद आपकी जेब ढीली कर सकती है. चलिए जानते हैं आपके शहर में क्या है नए रेट...

Advertisment
author-image
Sourabh Dubey
New Update
gold-and-Silver-price

gold-and-Silver-price( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Gold and Silver Price: त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में एक बार फिर सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिली है. आज यानि शुक्रवार सुबह सर्राफा बाजार खुलते ही जहां सोना 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी की कीमत 66,840 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतों में बीते करीब एक हफ्ते से गिरावट जारी थी, जिसके बाद मंगलवार शाम से इसकी कीमतों में तोड़ा बहुत इजाफा देखने को मिला था...

Advertisment

गौरतलब है कि फिलहाल भारत में 22 कैरेट वाला सोना 51,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 56,650 रुपये की कीमत तक पहुंच गया है. वहीं Silver 999 Fine के तहत चांदी की कीमत 66,840 रुपये तक पहुंच गई है. 

वहीं Live Exchange Rates में India MCX की बात करें तो, सोना 0.21% यानि 119 रुपये की गिरावट के साथ 56,602 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 0.15% यानि 100 की गिरावट के साथ ही 66,785 पर ट्रेंड कर रहा है. 

आपके शहर में ये है रेट...

Advertisment

1. दिल्ली

दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 51,746 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 56,450 रुपये चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 66,610 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

2. मुंबई

Advertisment

मुंबई में सोना (22 कैरेट) 51,838 रुपये प्रति 10  ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 56,550 रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 66,720 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

3. कोलकात

कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 51,764 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 56,470 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. वहीं चांदी की कीमत यहां 66,630 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

Advertisment

4. चेन्नई

चेन्नई में सोना (22 कैरेट) का भाव 51,984 रुपये तो 24 कैरेट के दाम 56,710 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं. जबकि चांदी का भाव चेन्नई  में 66,920 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold price today silver price today gold price Today gold and silver price gold price in india india gold price
Advertisment
Advertisment