Gold-Silver Price Today: स्थिर है सोने-चांदी के भाव, जानें क्या है लेटेस्ट रेट...

शुक्रवार के लिए सोने-चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं. दोनों के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. चलिए जानते हैं क्या है लेटेस्ट रेट...

शुक्रवार के लिए सोने-चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं. दोनों के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. चलिए जानते हैं क्या है लेटेस्ट रेट...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
gold-and-silver-price

gold-and-silver-price( Photo Credit : google)

देश में त्योहारी सीजन है. अभी-अभी राखी गई है और जन्माष्टमी आने वाली है, ऐसे में आप अपने लिए और अपनो के लिए सोने-चांदी का तोहफा खरीद सकते हैं. अच्छी खबर ये है कि आज यानि शुक्रवार के लिए सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा दर्ज नहीं किया गया है. आज सोने और चांदी की कीमतें बिल्कुस स्थिर है. ऐसे में देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,588 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,550 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव आज 75,540 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. वहीं MCX पर सोने का भाव 105 रुपये घटकर 59,373 रुपये ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमतों में 595 रुपये की गिरावट के बाद ये 75,685 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

Advertisment

चार महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम

अगर बात करें राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों के बारे में तो यहां 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,322 रुपये प्रति 10 तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 59,260 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव दिल्ली में 75,310 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,423 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 75,440 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,349 में तो 24 कैरेट वाला सोना 59,290 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. जबकि यहां चांदी का भाव 75,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,578 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,540 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 75,660 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

शहर 22 कैरेट सोना/10 ग्राम 24 कैरेट सोना/10 चांदी/किग्रा
गाजियाबाद 54,432 59,380 75,460
लखनऊ 54,432 59,380 75,460
गुरुग्राम 54,395 59,340 75,420
चंडीगढ़ 54,404 59,350 75,440
जयपुर 54,395 59,340 75,430

ऐसे में गाजियाबाद, लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और जयपुर में सोने-चांदी के ये ताजा दाम है. 

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold price today silver price today gold price Today gold and silver price gold price in india india gold price
      
Advertisment