/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/28/gold-37.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सर्राफा बाजार सोने की कीमतों में बढ़त के साथ खुला. जबकि चांदी के दाम गिर गए. इस दौरान सोना 90 रुपये महंगा हुआ तो चांदी की कीमत 100 रुपये कम हो गए. इसके बाद भारत में सोने (22 कैरेट) की कीमत बढ़कर 53,973 पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 58,880 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: जी20 बैठक से पहले दिल्ली दुल्हन की तरह सजकर तैयार, सामने आया वीडियो
जबकि चांदी का भाव 73,900 रुपये प्रति किग्रा हो गया. उधर मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी यानी 90 रुपये की बढ़त के साथ 58,730 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.03 प्रतिशत यानी 22 रुपये की गिरावट के साथ 73,527 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है.
प्रमुख चार महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 53,790 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड बढ़कर 58,680 रुपये पर व्यापार कर रहा है. वहीं दिल्ली में आज चांदी का भाव 73,640 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,882 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: प्रज्ञान रोवर के सामने पहली मुश्किल बनकर आया क्रेटर, इतना गहरा था गड्ढा
जबकि यहां चांदी का भाव 73,760 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 53,808 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 73,670 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,038 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,950 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चेन्नई में चांदी की कीमत 73,980 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
HIGHLIGHTS
- आज भी बदले सोने और चांदी के दाम
- सोने की कीमतों में हुआ इजाफा
- इतना महंगा हुआ चांद खरीदना
Source : News Nation Bureau