Advertisment

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में फिर उछाल, इतना महंगा हो गया जेवर बनवाना

Gold and Silver Price Today: मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सोनो और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मंगलार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली. जबकि चांदी 290 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली. भारतीय सर्राफा बाजार बढ़ते के साथ खुला और इसमें तेजी देखने को मिली. बाजार खुलते ही सोने (24 कैरेट) की कीमतों में 110 रुपये की बढ़त हुई और ये 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 260 रुपये के इजाफे के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर कोराबार करने लगी. वहीं मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर खबर लिखे जाने तक सोना 0.19 फीसदी यानी 109 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 58,521 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

जबकि चांदी 0.38 फीसदी यानी 265 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 69.460 रुपये पर पहुंच ट्रेंड कर रही है. उधर यूएस कॉमेक्स पर सोना (24 कैरेट) 0.24 प्रतिशत यानी 4.7 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1938.5 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि एमसीएक्स पर बाजार खुलने से पर सोना 58412 रुपये प्रति ग्राम था जो एक समय 58,332 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया और वहीं चांदी 69,185 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिरी जो और समय पर 69,573 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जो कुछ ही देर में नीचे आ गई.

शहर सोना 22 कैरेट/10 ग्राम सोना 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किलोग्राम
दिल्ली 5,3600 58,470 69,590
मुंबई 5,3690 58,570 69,710
कोलकाता 5,3620 58,490 69,620
चेन्नई 5,3850 58,740 69,910
आगरा 5,3700 58,580 69,720
गाजियाबाद 5,3700 58,580 69,720
चंडीगढ़ 5,3680 58,560 69,700
बरेली 5,3700 58,580 69,720
जयपुर 5,3680 58,560 69,690

ये है यूएस कॉमेक्स पर सोने चांदी का भाव

यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोना (24 कैरेट) 0.21 प्रतिशत यानी 4.10 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,937.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है. जबकि चांदी भाव यूएस कॉमेक्स पर 0.71 फीसदी बढ़त यानी 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें: वेगनर लड़ाकों की बगावत थमने के बाद बोले राष्ट्रपति पुतिन, 'बेलारूस जाओ या...'

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी
  • 42 कैरेट सोना के भाव 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी का भाव बढ़त के बाद 69,830 रुपये/किलो हुआ

Source : News Nation Bureau

Gold price hike Indian bullion market Business News today gold price Silver Price Today Gold Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment