Gold-Silver Price Today: जेवर बनवाना हुआ महंगा, सोने और चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से चमक लौट आई और सोना-चांदी के भाव बढ़ गए, सोमवार को बाजार खुलते ही सोने और चांदी के दाम में भारी इजाफा देखा गया.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से चमक लौट आई और सोना-चांदी के भाव बढ़ गए, सोमवार को बाजार खुलते ही सोने और चांदी के दाम में भारी इजाफा देखा गया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर से उछाल देखने को मिला. एमसीएक्स (MCX) पर सोने (24 कैरेट) का भाव 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 58,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जो सोमवार को सर्राफा बाजार खुलने के बाद एक बार 58,475 रुपये तक पहुंच गया. बाजार खुलते ही इसकी कीमतों में चमक देखने को मिली. पिछले बाजारी सत्र में ये 58307 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन बाजार 58,402 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में इसमें इजाफा देखने को मिला. सोमवार को सोने की कीमतों में 128 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि एमसीएक्स पर चांदी 68,920 रुपये प्रति किलोग्राम ट्रेंड कर रही है. इसमें 837 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ आज 1.23 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया.

Advertisment

यूएस कॉमेक्स पर ये है सोने-चांदी का भाव

जबकि यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव समाचार लिखे जाने तक 1,934.25 डॉलर प्रति औंस ट्रेंड कर रहा है. यहां बाजार में 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. जो एक समय 1,938.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यूएस कॉमेक्स पर सोना 1,935.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की बात करें तो यूएस कॉमेक्स पर चांदी 1,934.25 डॉलर प्रति औंस ट्रेंड कर रही है. इसमें 0.27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5.15 डॉलर प्रति औंस का इजाफा दर्ज किया गयचा.

देश के प्रमुख शहरों में ये हैं सोने चांदी का भाव

शहरसोना 22 कैरेट/10 ग्रामसोना 24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/KG
दिल्ली5,351058,37068,950
मुंबई5,360058,47069,070
कोलकाता5,353058,40068,980
चेन्नई5,376058,65069,270
गुरुग्राम5,359058,46069,050
लखनऊ5,363058,50069,090
भोपाल5,366058,54069,140
बरेली5,363058,50069,090
गाजियाबाद5,36358,50069,090

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: पंजाब समेत इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें रेट लिस्ट 

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में लौटी चमक
  • सोना 58,550/ 10 ग्राम तो चांदी 69,200/किग्रा
  • 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 5,367 रुपये प्रति ग्राम

Source : News Nation Bureau

Business News latest gold price Silver Price Today gold and silver price Gold Price Today
Advertisment