/newsnation/media/media_files/2025/01/30/s2zeMRhyCt9YCpAkNMHt.jpg)
सोने और चांदी की कीमतों में उछाल Photograph: (Freepic)
Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद सोने की कीमतें एक बार फिर से 80 हजार के पार निकल गई. जबकि चांदी का भाव 92 हजार से ऊपर निकल गया.
बुलियंस वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, 30 जनवरी को सोने की कीमतों में 240 रुपये की तेजी देखने को मिली. इसके बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड 80,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 74,213 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 420 रुपये के उछाल के साथ 92,590 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
MCX पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी 30 जनवरी को सोने और चांदी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. एमसीएक्स पर सोने 0.32 फीसदी यानी 260 रुपये के उछाल के साथ 80,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.50 प्रतिशत यानी 455 रुपये की तेजी के साथ 92,321 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.
विदेशी बाजार में क्या हैं धातुओं के दाम
उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर आज सोने का भाव 0.04 फीसदी यानी एक डॉलर के उछाल के साथ 2,770.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.75 फीसदी यानी 0.24 डॉलर चढ़कर 31.63 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख महानगरों में कीमत
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोना 320 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 74,021 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं चांदी की कीमत 440 रुपये की तेजी के साथ 92,290 रुपये प्रति किग्रा हो गईं. मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 80,890 रुपये प्रति दस ग्राम तो 22 कैरेट गोल्ड का भाव 74,149 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
जबकि चांदी का भाव यहां 92,440 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. कोलकता में सोना (22 कैरेट) 74,058 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 80,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 92,320 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 74,351 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 81,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी का भाव यहां 92,700 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.