Gold Price Today: सोना 60 तो चांदी हुई 70 हजार के पार, जानिए कहां कितने चल रहे हैं दाम

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके बाद सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर निकल गया. हालांकि, बुधवार को इसकी कीमतों में थोड़ी...

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके बाद सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर निकल गया. हालांकि, बुधवार को इसकी कीमतों में थोड़ी...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 60 हजार के पार निकल गई, हालांकि बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही ये 60 हजार पर ट्रेंड कर रही है. वहीं चांदी का भाव 76 हजार के पार चला गया है. बुधवार को सर्राफा बाजार खुलते ही इसकी कीमतों में कल शाम के मुकाबले थोड़ी नरमी की रुख देखने को मिला. और सोना 60 रुपये टूटकर 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. जो कल (मंगलवार) 60,060 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया. वहीं चांदी का भाव 20 रुपये की बढ़त के साथ 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए आज का दिन है अहम, हो रहा है तारीखों का ऐलान

22 कैरेट गोल्ड के दाम भी बढ़कर 55,000 रुपये हो गए हैं जो बीते दिन 55 हजार के पार निकल गए थे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.04% (21 रुपये) की गिरावट के बाद 59,742 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जो उच्चतर स्तर 59,813 रुपये प्रति दस ग्राम तो न्यूनतम 59,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर चुका है. जबकि चांदी का भाव 0.08% (57 रुपये) की बढ़ोतरी के साथ 76,160 पर ट्रेंड कर रहा है. जो इससे पहले 76,254 के उच्चतर स्तर और 76,106 रुपये प्रति किलोग्राम के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर चुका है.

देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम

दिल्ली में फिलहाल सोने (22 कैरेट) का भाव  54,808 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना यहां 59,790 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव दिल्ली में 76,030 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 54,899 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ के बाद अब सांपों का आतंक, घरों में निकल रहे कोबरा जैसे विषधर

इसके अलावा मायानगरी में चांदी का भाव 76,160 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,826 रुपये तो 24 कैरेट वाला सोना 59,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. कोलकाता में चांदी का भाव 76,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने के दाम 55,064 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 60,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है. इसके अलावा चेन्नई में चांदी का भाव 76,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • महंगा हुआ सोना और चांदी
  • 60 हजार हुआ सोना, 76 के पास चांदी
  • 22 कैरेट सोने के दाम हुए 55,000

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Business News Gold price today silver price today gold price
      
Advertisment