Gold Price Today: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना और चांदी, आज ही बनवा लें गहने

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है. शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है. शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, गुरुवार और शुक्रवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसलिए दिवाली के मौके पर सोने या चांदी के गहने बनवाने का ये शानदार मौका है. शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 490 रुपये की गिरावट दर्ज गई, जबकि चांदी का भाव 1060 रुपये कम हो गया. इसी के साथ 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना गिरकर 54,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम कम होकर 59,880 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. वहीं चांदी की भारतीय सर्राफा बाजार में 70,290 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: नई दिल्ली से पटना के लिए आज से शुरू हुई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, ये है पूरा शेड्यूल

एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में कल 1.04 फीसदी यानी 628 रुपये गिरावट हुई. इसके बाद यहां सोना 59,654 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव यहां 1.67 प्रतिशत यानी 1188 रुपये कम होकर 70,025 रुपये प्रति किग्रा हो गया. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.38 फीसदी यानी 27.10 डॉलर प्रति औंस गिरकर 1942.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. जबकि चांदी का भाव यहां  2.60 प्रतिशत यानी 0.60 डॉलर प्रति औंस गिरकर 22.31 डॉलर प्रति औंस हो गया.

ये भी पढ़ें: Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 60 फीसदी काम पूरा, अगले साल शुरू होगा उड़ानों का ट्रायल

चारों महानगरों में क्या हैं सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना का भाव गिरावट के बाद 54,698 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 70,040 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,789 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड मुंबई में 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 70,160 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 54,716 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,690 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. चांदी की कीमत कोलकाता में 70,070 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं चेन्नई सोना (22 कैरेट) 54,945 और 24 कैरेट 59,940 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 70,360 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Diwali Special: विदेशों की दिवाली देखकर खुली रह जाएंगी आंखें, जानें कैसे मनाते हैं दीपों का त्योहार

अन्य शहरों में ये हैं सोने-चांदी की कीमत

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
अगरतला55,04660,05070,490
कोहिमा55,03760,040
70,480
जयपुर54,78059,76070,150
नागपुर54,78959,77070,160
फरीदाबाद54,77159,75070,140
मैसूर54,83559,82070,220
पटना54,76259,74070,120
लक्षद्वीप55,33060,360
70,850
श्रीनगर54,88159,87070,280

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Delhi Gold Price Today today silver price today gold price Today gold and silver price
Advertisment