/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/gold-89.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold And Silver Prices: सोने और चांदी के दाम रोजाना बदल रही है. शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार में भी तेजी बनी रही. जहां सोने के दाम में मामूली उछाल देखने को मिला, जबकि चांदी के दाम थोड़े से कम हो गए. शनिवार को भी सोने और चांदी के शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र वाले ही बने हुए हैं. जहां 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,606 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 59,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल, पेट्रोल-डीजल के दाम पर हुआ ये असर
जबकि चांदी का भाव 72,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 0.15% (90 रुपये) की बढ़त के साथ 59,522 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि एमसीएक्स पर चांदी के दाम 0.05% यानी 34 रुपये की कटौती के बाद 72,488 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं.
देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं सोने चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) को सोना (22 कैरेट) 54,413 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,360 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में 72,460 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 54,505 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,460 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि मायानगरी में चांदी की कीमत 72,590 रुपये बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Rate: अचानक सस्ता हुआ टमाटर, 100 रुपए से नीचे पहुंचे प्रति किग्रा के दाम
उधर कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 54,432 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59,380 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 72,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,661 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,630 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा है. जबकि चांदी 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है.
Source : News Nation Bureau