/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/02/gold-price-79.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold and Silver Price Today: बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली. आज सोने की कीमतों में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की इजाफा हुआ. जबकि चांदी की कीमतें 350 रुपये बढ़ गईं. इसके बाद सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 54,633 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाला सोना चढ़कर 59,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 74,540 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने फिलहाल 0.31% यानी 185 रुपये की बढ़त के साथ 59,573 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि इससे पहले इसकी उच्चतर स्तर पर कीमत 59,580 रुपये पर पहुंच गईं. जबकि सोने का न्यूनतम भाव 59,480 रुपये रहा. वहीं एमसीएक्स पर चांदी 0.51% (377 रुपये) की बढ़त के साथ 74,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence: दिल्ली-यूपी में प्रशासन अलर्ट, नूंह हिंसा को लेकर खुफिया इनपुट में सामने आई ये बात
देश के इन शहरों में ये हैं सोने चांदी के रेट
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमत 54,413 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 59,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 74,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 54,505 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत मुंबई में 59,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 74,340 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: US: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 2020 चुनाव का रिजल्ट पटलने की कोशिश का लगा आरोप
जबकि कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,432 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना 59,380 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. चांदी का भाव यहां 74,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,661 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,630 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव चेन्नई में 74,560 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.
HIGHLIGHTS
- महंगा हुआ सोना और चांदी खरीदना
- सोने की कीमतों में 160 रुपये की बढ़त
- 350 रुपये किलो बढ़े चांदी के दाम
Source : News Nation Bureau