Advertisment

Gold Price Today: हरे निशान के साथ खुला सर्राफा बाजार, महंगा हुआ सोने-चांदी

Gold and Silver Price Today: त्योहारी सीजन में सोने और चांदी के जेवर बनवाना लगातार महंगा होता जा रहा है, शुक्रवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है. जहां सोने के दाम 250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगे हो गए. जबकि चांदी की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ और दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा हो गया. जहां सोने के दाम 250 रुपये तक बढ़े तो वहीं चांदी 200 रुपये तक महंगी हो गई. इसके बाद सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 55,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,720 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 72,030 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. वहीं मल्की कमोडिटी एक्टचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.47 प्रतिशत यानी 282 रुपये महंगा होकर 60,600 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.38 फीसदी यानी 269 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 71,885 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: कई दिनों की राहत के बाद आज बढ़ेगा प्रदूषण, जानें क्या होगा AQI का स्तर

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में फिलहाल सोना (22 कैरेट) का भाव 55,468 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना 60,510 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि दिल्ली में चांदी की कीमत 71,790 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 55,568 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 71,910 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 55,477 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा ने भारत से वापस बुलाए अपने 41 राजनयिक, जानिए क्या है वजह

जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 60,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 71,760 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 55,715 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 60,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 72,070 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं.

शहर 22 कैरेट/10 ग्राम 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी
लखनऊ 55,568 60,620 71,830
चंडीगढ़ 55,559 60,610 71,820
पटना 55,523 60,570 71,780
गुरुग्राम 55,532 60,580 71,740
भोपाल 55,605 60,660 71,840
भुवनेश्वर 55,559 60,610 71,780
जयपुर 55,541 60,590 71,750
इंफाल 55,779 60,850 72,070
बरेली 55,559 60,610 71,780

HIGHLIGHTS

  • आज भी बढ़े सोने और चांदी के दाम
  • आज 250 रुपये महंगा हुआ सोना
  • चांदी की कीमतों में आया 200 रुपये का उछाल

Source : News Nation Bureau

today gold price Today gold and silver price today silver price Gold and Silver Price Silver Price Today Gold Price Today gold price in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment