Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी के जेवर बनवाने जा रहे हैं या बनवाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसकी कीमत भी चेक कर लें. क्योंकि सोने और चांदी के दाम में रोजाना बदलाव हो रहा है. गुरुवार को एक बार फिर से दोनों धातुओं की कीमतों इजाफा हुआ

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी के जेवर बनवाने जा रहे हैं या बनवाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसकी कीमत भी चेक कर लें. क्योंकि सोने और चांदी के दाम में रोजाना बदलाव हो रहा है. गुरुवार को एक बार फिर से दोनों धातुओं की कीमतों इजाफा हुआ

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Jewellery

Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 60 हजार के पार निकल गया है. जबकि चांदी 77 हजार रुपये के पास पहुंच गई है. गुरुवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में चमक देखने को मिली. बाजार हरे निशान के ऊपर खुला और सोने की कीमत 160 रुपये की बढ़त के साथ 60,210 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. जबकि चांदी 150 रुपये की बढ़त के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 22 कैरेट सोने का भाव भी बढ़ोतरी के बाद 55,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: महिलाओं से दरिंदगी कर सड़कों पर निर्वस्त्र दौड़ाने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट

जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी यानी 148 रुपये की बढ़त के साथ 59,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. MCX पर सोना अधिकतम 59,984 रुपये प्रति दस ग्राम तो न्यूनतम 59,920 रुपये प्रति दस ग्राम तक कारोबार कर चुका है. जबकि चांदी का भाव खबर लिखे जाने तक 0.19% (141 रुपये) की बढ़त के साथ 76,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. यहां चांदी अधिकतम 76,600 तो न्यूनतम 76,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर चुकी है.

देश के चार प्रमुख महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 150 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी के दाम में गुरुवार को 160 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां चांदी 76,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 55,092 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 76,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र से पहले PM मोदी का मैसेज- सांसद जनहित में करें काम

कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,018 रुपये तो 24 कैरेट वाला सोना 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. कोलकाता में चांदी का भाव आज 76,470 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 55,248 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि यहां चांदी की कीमत 76,790 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी की कीमतों में आज भी हुआ इजाफा
  • 60 हजार रुपये के पार हुआ सोने का भाव
  • 76 हजार से ऊपर निकली चांदी की कीमत

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price business news in hindi Gold price
Advertisment