Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमत में गिरावट जारी! जानिए आज का ताजा रेट...

शुक्रवार के लिए नए सोने-चांदी की कीमत जारी हो गई है. सर्राफा बाजार में दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. जानिए क्या है लेटेस्ट रेट...

शुक्रवार के लिए नए सोने-चांदी की कीमत जारी हो गई है. सर्राफा बाजार में दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. जानिए क्या है लेटेस्ट रेट...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
gold-silver-price

gold-silver-price( Photo Credit : google)

भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, शुक्रवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ खुला और सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार सुबह 10 बजे सोने की कीमत में 70 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के दाम 170 रुपये प्रति किग्रा कम हो गए. इसके बाद सोना (22 कैरेट) 53,983 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी की कीमत 73,730 रुपये प्रति किग्रा हो गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.10 फीसदी यानी 57 रुपये गिरकर 58,754 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.26% यानी 191 रुपये कम होकर 73,377 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.

Advertisment

देश के चार प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 53,790 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना यहां 58,680 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि राजधानी में चांदी का भाव 73,460 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर मायानगरी मुंबई में भी सोने के ताजा भाव आ गए हैं, जिसके मुताबिक 22 कैरेट वाला सोना का लेटेस्ट रेट 53,882 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड यहां 58,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. जबकि मुंबई में चांदी का भाव 73,590 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है.

वहीं कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने के दाम 53,808 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव कोलकाता में 73,490 रुपये किग्रा चल रहा है. चेन्नई सोना (22 कैरेट) 54,038 तो 24 कैरेट का भाव 58,950 रुपये चल रहा है. जबकि चेन्नई में चांदी की कीमत 73,800 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है.

 22 कैरेट सोना24 कैरेट सोनाचांदी
गाजियाबाद53,90058,80073,610
मेरठ53,90058,80073,570
चंडीगढ़53,89158,79073,550
पटना53,87358,77073,510
लखनऊ53,90058,80073,570

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Business News Gold price today silver price today gold price Today gold and silver price gold price in india news nation videos india gold price
Advertisment