Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज हुआ ये बदलाव, जानिए कल के मुकाबले आज क्या हैं दाम

Gold and Silver Price: सोने और चांदी का भाव लगातार ऊपर जा रहा है. जहां चांदी की कीमत 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर पहुंच गई हैं तो वहीं सोना भी 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर बढ़ रहा है.

Gold and Silver Price: सोने और चांदी का भाव लगातार ऊपर जा रहा है. जहां चांदी की कीमत 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर पहुंच गई हैं तो वहीं सोना भी 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर बढ़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Jewellery

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार (02 जुलाई) को भी दोनों धातुओं के दाम में इजाफा दर्ज किया गया. सोने के दाम बढ़ने के बाद 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना बढ़कर 58,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 70,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 53,506 रुपये चल रही है. इसके अलावा एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.30% की बढ़त यानी 176 रुपये के इजाफे के साथ 58,190 रुपये प्रति किलोग्राम ट्रेंड रहा है. इससे पहले शनिवार को सोने की कीमत 58,014 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

Advertisment

वहीं चांदी की कीमत में भी 0.60% की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद चांदी का भाव 414 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ते के बाद एमसीएक्स (MCX) पर 70,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 53,313 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 58,160 रुपये चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 69,790 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,405 पर व्यापार कर रहा है जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव मायानगरी में 58,260 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है. जबकि यहां चांदी 69,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर व्यापार कर रही है.

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्रामचांदी/किग्रा
दिल्ली533135816069790
मुंबई534055826069910
कोलकाता533325818069820
चेन्नई535615843070120
नोएडा534235828069930
गुरुग्राम533875824069900
लखनऊ534235828069930
चंडीगढ़534055826069910
अहमदाबाद534785834070010

विदेशी कॉमैक्स पर ये हैं सोने चांदी की कीमतें

अगर बात करें विदेशी कॉमैक्स (US Comex) की तो यहां सोना 0.52% यानी 9.90 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,927.80 डॉलर प्रति औंस ट्रेंड कर रहा है. जो पहले 1,916.40 डॉलर प्रति औंस था. वहीं चांदी के भाव में 0.82% की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद इसके दाम में 0.19 डॉलर प्रति औंस का इजाफा हुआ है और अब यूएस कॉमैक्स पर चांदी 22.99 डॉलर प्रति औंस ट्रेंड कर रही है.

ये भी पढ़ें:Weather Update: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में आज फिर हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

HIGHLIGHTS

  • सोने-चांदी के दाम में लगातार इजाफा
  • 70 हजार के पार हुई चांदी
  • सोना का दाम में भी 58 हजार के पार

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Business News Gold price today silver price today gold price
Advertisment