Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. इससे पहले बुधवार को भी सर्राफा बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. उसके बाद आज भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. गुरुवार को सोने की कीमतों में 110 रुपये गिरावट देखने को मिली. जबकि चांदी के दाम 80 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 55,972 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 61,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-हमास की जंग में अब तक 7044 की मौत, गाजा में मारे गए 6546 लोग
वहीं चांदी की कीमत 72,030 रुपये प्रति किग्रा हो गई. जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.14 फीसदी यानी 84 रुपये की बढ़त के साथ 60,910 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 0.10 प्रतिशत यानी 68 रुपये की बढ़त के साथ 71,855 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.
जानिए कहां क्या है सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 140 रुपये की बढ़त के साथ 22 कैरेट 55,807 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट वाले सोना का भाव 60,880 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत 130 रुपये की बढ़त के साथ 71,830 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 170 रुपये की बढ़त के बाद 55,926 रुपये और 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,010 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 190 रुपये की बढ़त के साथ 72,010 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल के CM सुक्खू की तबीयत बिगड़ी, IGMC में भर्ती
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 55,853 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड 60,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव यहां 61,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 72,220 रुपये चल रही है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा
- 61,000 के पार निकला सोना
- चांदी के दाम भी 72 हजार के पार
Source : News Nation Bureau