Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (शुक्रवार) को भी चमक बरकरार है. दोनों धातुओं के दाम हरे निशान के साथ खुले. इस दौरान सोने की कीमत 0.24 फीसदी यानी 140 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गईं. जबकि चांदी के दाम 0.42 प्रतिशत यानी 300 रुपये बढ़ गए. बढ़ोतरी के बाद देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव बढ़ोतरी के बाद 72,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहंच गया. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने 0.21 फीसदी यानी 125 रुपये की बढ़त के साथ 59,123 रुपये पर ओपन हुआ. जब चांदी की कीमत 0.46 प्रतिशत यानी 328 रुपये की बढ़त के साथ 72,098 रुपये प्रति किग्रा ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: By Election Result: 6 राज्यों की सात सीटों के उपचुनाव की मतगणना जारी, UP की घोसी सीट पर सबकी नजर
देश के प्रमुख महानगरों में ये है सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 54,203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,130 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी का भाव 71,750 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 54,303 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,240 रुपये चल रहा है. जबकि मायानगरी में चांदी की कीमत 71,870 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 54,230 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,780 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,441 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,390 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,060 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम | 24 कैरेट/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
लखनऊ | 54,303 | 59,240 | 71,860 |
चंडीगढ़ | 54,294 | 59,230 | 71,840 |
पटना | 54,267 | 59,200 | 71,810 |
जयपुर | 54,285 | 59,220 | 71,830 |
गुरुग्राम | 54,276 | 59,210 | 71,830 |
ये भी पढ़ें: G20 India 2023: विश्व के नेताओं के साथ 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठक करेंगे PM मोदी, जारी हुआ प्रोग्राम
HIGHLIGHTS
- आज भी बढ़े सोने-चांदी के दाम
- 59,330 रुपये प्रति दस ग्राम हुआ सोना
- चांदी की कीमत बढ़कर 72,000/किग्रा हुई
Source : News Nation Bureau