/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/27/gold-price-20.jpg)
Gold Price Today ( Photo Credit : Social Media)
Gold and Silver Prices Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा जारी है. बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने और चांदी की दाम में बंपर इजाफा देखने को मिला. गुरुवार सुबह सर्राफा बाजार हरे निशाने के ऊपर खुला. गुरुवार सुबह (10.55) बजे सोने की कीमत में 120 रुपये और चांदी के दाम 480 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. इसके साथ ही सोना (22 कैरेट) 54,872 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,860 रुपये पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है.
ये भी पढ़ें: Anju Nasrullah Story: अंजू ने नसरुल्लाह के दोस्तों संग किया शानदार डिनर, सामने आया वीडियो
मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.17 फीसदी (103 रुपये) की बढ़ोतरी के साथ 59,564 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि ये उच्चतर स्तर 59,615 रुपये और न्यूनतम 59,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर चुका है. वहीं चांदी का भाव एमसीएक्स पर फिलहाल 0.66% (493 रुपये) की बढ़त के साथ 75,817 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. जबकि ये उच्चतर स्तर 75,993 और न्यूनतम 75,777 रुपये प्रति किलोग्राम तक कारोबार कर चुका है.
देश के इन प्रमुख शहरों में ये हैं सोने चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में गुरुवार (27 जुलाई) को सोने (22 कैरेट) का भाव 54,725 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव दिल्ली में 75,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54817 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना यहां 59,800 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि यहां चांदी के दाम 76,020 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं. कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 54,743 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 59,720 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि यहां चांदी की कीमत 75,910 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Video: जब अधिकारियों ने नहीं की मदद, तो दफ्तर में सांप छोड़ आया शख्स, मच गई भगदड़
चेन्नई 22 कैरेट सोना 54,973 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 76,240 रुपये प्रति किलोग्राम बना हुआ है. उधर हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 54,899 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,890 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी का भाव यहां 76,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा अहमदाबाद में सोना (22 कैरेट) 54,881 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,870 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 76,110 रुपये चल रहा है. वहीं बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 54,853 और 24 कैरेट सोना 59,840 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 76,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- आज फिर बढ़े सोने चांदी के दाम
- सोना 120 तो चांदी 480 रुपये हुई महंगी
- 59,860 सोना तो चांदी हुई 76 हजार के पार
Source : News Nation Bureau