Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को मंदी देखने को मिली. सोमवार को सर्राफा बाजार लाल निशान के नीचे खुला. इस दौरान सोने की कीमतों में 30 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं चांदी का भाव 150 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुआ. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत भारत में 54,047 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं तो वहीं 24 कैरेट वाला सोना गिरकर 58,960 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी का भाव गिरावट के बाद 70,090 पर आ गया. वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.05% यानी 31 रुपये की गिरावट के साथ 58,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि ये 58,955 के उच्चतर स्तर और 58,875 के न्यूनतम स्तर तक गिरा. वहीं चांदी का भाव एमसीएक्स पर 0.23% यानी 159 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट के साथ 69,817 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं इससे सोने ने उच्चतर स्तर 69,892 तो न्यूनतम स्तर 69,755 पर कारोबार किया.
ये भी पढ़ें: Punjab: स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ ने नाकाम की पाक की साजिश, पठानकोट सीमा पर मार गिराया घुसपैठिया
देश के प्रमुख शहरों में ये हैं सोने के दाम
राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत गिरावट के बाद 53,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि 24 कैरेट वाला सोना यहां 58,770 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं दिल्ली में चांदी का भाव 69,850 रुपये प्रति किग्रा व्यापार कर रहा है. उधर मुंबई में गिरवाट के बाद सोना (22 कैरेट) 53,964 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,870 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 69,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना गिरकर 53,882 रुपये पर आ गया है जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 58,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं कोलकाता में चांदी का भाव 69,880 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
ये भी पढ़ें: China Rain: चीन के शिआन में भारी बारिश से आई बाढ़, अब तक 21 लोगों की मौत, 6 लापता
चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने के दाम 54,111 तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,030 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा चांदी की कीमत यहां 70,170 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है. बेंगलुरु में सोना (22 कैरेट) 54,010 तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. बेंगलुरु में चांदी का भाव 70,030 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 54,047 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 70,090 रुपये प्रति ग्राम हो गया है. गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट वाले सोने के दाम 54,038 तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं यहां चांदी 70,070 रुपये किलो बिक रही है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
- आज इतने कम हुए दोनों धातुओं के दाम
- सोना 58,960 तो चांदी की कीमत हुई 70,090
Source : News Nation Bureau