Gold Price Today: आज फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, हाथ से न जानें दें मौका अभी बनवा लें जेवर

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है. सोने की कीमतों में 200 रुपये तक जबकि चांदी के दाम 300 रुपये तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं.

Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है. सोने की कीमतों में 200 रुपये तक जबकि चांदी के दाम 300 रुपये तक टूटकर कारोबार कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Gold Price

Gold Price Today ( Photo Credit : File Photo)

Gold and Silver Price Today: सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार गिरवाट के साथ ओपन हुआ और दोनों धातुओं की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं. फिलहाल सोने की कीमतों में 210 रुपये की गिरावट नजर आ रही है. जिसके चलते 22 कैरेट वाला सोना 55,596 रुपये प्रति ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमतों में 310 रुपये की गिरावट बनी हुई है  और ये अभी 72,770 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Earthquake in Myanmar: सुबह-सुबह कांपी म्यांमार की धरती, 4.3 की तीव्रता से आया भूकंप

देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने चांदी के दाम

दिल्ली में फिलहाल सोने की कीमत 220 रुपये कम होकर 22 कैरेट के लिए 55,394 और 24 कैरेट के लिए 60,430 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 300 रुपये की गिरावट के साथ 72,520 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 200 रुपये की गिरावट के साथ 55,504 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,550 रुपये पर बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 72,690 रुपये पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें: IRCTC Nepal Tour: आपके पास है भगवान पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन का सुनहरा मौका, सस्ते में करें नेपाल की यात्रा

कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 55,431 रुपये प्रति दस  ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,470 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 72,600 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 55,660 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 72,910 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

शहर22 कैरेट/10 ग्राम24 कैरेट/10 ग्राम

चांदी/किग्रा

लखनऊ55,54160,59072,730
गुरुग्राम55,50460,55072,690
चंडीगढ़55,52360,57072,710
पटना55,49560,54072,670
भोपाल55,57860,63072,790

HIGHLIGHTS

  • आज भी कम हुए सोने-चांदी के दाम
  • 200 रुपये तक गिरे सोने के दाम
  • चांदी के दाम 310 रुपये तक टूटे

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price business news in hindi today gold price gold price in india
Advertisment