logo-image

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, 70000 के पास पीली धातु, 80 हजार के नजदीक चांदी

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार रोज नए रिकॉर्ड बनाता नजर आ रहा है. बढ़ती मांग के बीच दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी बनी हुई है. जिसके चलते सोना 70 हजार को चांदी 80 हजार के पास पहुंच गई है.

Updated on: 04 Apr 2024, 09:47 AM

highlights

  • रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना और चांदी
  • 70 हजार पहुंचने को बेकरार सोना!
  • 80000 पास पहुंचने वाले हैं चांदी के दाम

नई दिल्ली:

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. सर्राफा बाजार में बढ़ती मांग के बीच दोनों धातुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में इस महीने की शुरुआत से ही तेजी जारी है. आज भी बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सर्राफा बाजार में आज यानी गुरुवार को सोने (22 कैरेट) के दाम 64,075 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 69,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 180 रुपये चढ़कर 79,640 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: काजीरंगा नेशनल पार्क में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, जहां PM मोदी ने पिछले महीने किया था भ्रमण

MCX और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 0.08 प्रतिशत यानी 55 रुपये चढ़कर 69,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.42 फीसदी यानी 332 रुपये चढ़कर 79,343 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. उधर विदेशी बाजार में 0.20 प्रतिशत यानी 4.60 डॉलर चढ़कर 2,319.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.67 प्रतिशत यानी 0.18 डॉलर बढ़कर 27.24 डॉलर प्रति औंस चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में चढ़ा मौसम का पारा, गर्मी को लेकर IMD ने दिया अपडेट

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतें 63,855 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 69,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव 150 रुपये चढ़कर 79,330 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 63,938 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमतें 69,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 79,550 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब गौरव वल्लभ ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड  63,855 तो 24 कैरेट सोने का भाव 69,660 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि कोलकाता में चांदी 79,450 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 64,121 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 69,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. उधर चांदी का भाव 79,780 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.