घट गया जेम्स ज्वैलरी (Gems Jewellery) एक्सपोर्ट, जानें क्या है बड़ी वजह

Gems And Jewellery Exports: अमेरिका-चीन व्यापार विवाद, हांगकांग में प्रदर्शन और पश्चिम एशिया में वैट के क्रियान्वयन की वजह से प्रमुख बाजारों की मांग घटी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
घट गया जेम्स ज्वैलरी (Gems Jewellery) एक्सपोर्ट, जानें क्या है बड़ी वजह

Gems And Jewellery Exports( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gems And Jewellery Exports: भू राजनीतिक तनाव की वजह से रत्न एवं आभूषणों के निर्यात (Export) में गिरावट जारी है. अक्टूबर महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 5.49 प्रतिशत घटकर 24,583.19 करोड़ रुपये पर आ गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (Gems and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष के समान महीने में रत्न एवं आभूषण निर्यात 26,010.87 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 13 Nov: मौजूदा भाव पर सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल

मांग घटने से घटा एक्सपोर्ट

जीजेईपीसी ने कहा कि निर्यात में गिरावट की प्रमुख वजह बड़े निर्यात बाजारों में मांग घटना है. अमेरिका-चीन व्यापार विवाद, हांगकांग में प्रदर्शन और पश्चिम एशिया में वैट के क्रियान्वयन की वजह से प्रमुख बाजारों की मांग घटी है. जीजेईपीसी रत्न एवं आभूषण उद्योग का शीर्ष निकाय है. यह क्षेत्र के 6,000 से अधिक निर्यातकों का प्रतिनिधित्व करता है। वाणिज्य मंत्रालय ने इसकी स्थापना की है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Gold ETF: निवेशकों ने अक्ट्रबर में गोल्ड ईटीएफ से 31 करोड़ रुपये निकाले

अप्रैल से अक्टूबर के दौरान एक्सपोर्ट 5.14 फीसदी घटा

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात 5.14 प्रतिशत घटकर 1,57,326.03 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले समान अवधि में यह 1,65,845.63 करोड़ रुपये रहा था. कटे और तराशे हीरों (सीपीडी) का निर्यात अक्टूबर में 18.35 प्रतिशत घटकर 13,875.19 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 16,993.89 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल-अक्टूबर के दौरान सीपीडी का निर्यात 17.42 प्रतिशत घटकर 85,931.99 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले समान अवधि में 1,04,062.15 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 13 Nov: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जरूर चेक कर लें पेट्रोल के दाम, देखें पूरी रेट लिस्ट

हालांकि, अक्टूबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 8.50 प्रतिशत बढ़कर 7,577.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,983.92 करोड़ रुपये था. अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में सोने के आभूषणों का निर्यात 4.35 प्रतिशत बढ़कर 51,002.81 करोड़ रुपये रहा , जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 48,877.65 करोड़ रुपये था.

Jewellery Export Gems Exports Gems & Jewellery GJEPC Gold Rate Today
      
Advertisment