logo-image

फरवरी के दौरान 20 फीसदी घट गया रत्न-आभूषण (Gems and Jewellery) एक्सपोर्ट, जानिए क्यों

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (Gems and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) ने कहा कि फरवरी 2019 में रत्न और आभूषण निर्यात 26,039.32 करोड़ रुपये का था.

Updated on: 12 Mar 2020, 04:06 PM

मुंबई:

Gems And Jewellery Exports: उद्योग संगठन जीजेईपीसी (GJEPC) के अनुसार कोविद-19 (Coronavirus) के वैश्विक रूप से फैलने, रिण के संकट और सीमाशुल्क से जुड़े मुद्दों के चलते देश से रत्न-आभूषण (Gems and Jewellery) का निर्यात 20.26 प्रतिशत घटकर 20,763.28 करोड़ रुपये रहा. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (Gems and Jewellery Export Promotion Council-GJEPC) ने कहा कि फरवरी 2019 में रत्न और आभूषण निर्यात 26,039.32 करोड़ रुपये का था.

यह भी पढ़ें: दलाल स्ट्रीट पर 'कत्लेआम', बाजार ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 2,919 प्वाइंट लुढ़का

निर्यात 6.38 प्रतिशत घटकर 2,36,839.34 करोड़ रुपये

जीजेपीसी उपाध्यक्ष चेयरमैन कॉलिन शाह ने बताया कि ऋण संकट और सीमा शुल्क के मुद्दों से जूझ रहे इस उद्योग के साथ साथ वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Economic Slowdown) के कारण पिछले कुछ समय से रत्न और आभूषण निर्यात में गिरावट है. अब कोविद -19 का वैश्विक स्तर पर प्रकोप बढ़ने से स्थिति और जटिल हो गई है. अप्रैल-फरवरी 2019-20 के दौरान इस क्षेत्र का कुल निर्यात 6.38 प्रतिशत घटकर 2,36,839.34 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में यह 2,52,973.24 करोड़ रुपये था. फरवरी में तराशे हुए और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का निर्यात 40.66 प्रतिशत घटकर 9,897.14 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी माह इसका निर्यात 16,679.94 करोड़ रुपये का था.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रकोप से औंधे मुंह गिरे दुनियाभर के बाजार, आर्थिक मंदी की आशंका गहराई

अप्रैल-फरवरी 2019-20 के दौरान सीपीडी (तराशे पालिस किए हीने) का निर्यात 18.71 प्रतिशत घटकर 1,24,880.11 करोड़ रुपये का रह गया, जो अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान 1,53,621.64 करोड़ रुपये था. हालांकि, फरवरी में सोने के आभूषणों का निर्यात 28.26 प्रतिशत बढ़कर 8,106.96 करोड़ रुपये का हो गया, जो फरवरी 2019 में 6,320.88 करोड़ रुपये था. अप्रैल-फरवरी 2019-20 में सोने के आभूषणों का निर्यात 7.27 प्रतिशत बढ़कर 80,088.38 करोड़ रुपये का हो गया, जो पहले 74,661.63 करोड़ रुपये का हुआ था. अप्रैल-फरवरी 2019-20 के दौरान चांदी के आभूषणों का निर्यात भी अप्रैल-फरवरी 2018-19 के 5,398.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 91.57 प्रतिशत बढ़कर 10,342.17 करोड़ रुपये का हो गया.

यह भी पढ़ें: डेढ़ महीने में 3 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है पेट्रोल, आगे भी कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट

अप्रैल-फरवरी 2019-20 रंगीन रत्नों का निर्यात 16.20 प्रतिशत घटकर 2,171.87 करोड़ रुपये का रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,591.59 करोड़ रुपये था. अप्रैल-फरवरी 2019-20 में कुल रत्न-आभूषण आयात 3.33 प्रतिशत घटकर 23.03 अरब डॉलर का रहा, जो अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान 23.83 अरब डॉलर का था. अप्रैल-फरवरी 2019-20 के दौरान बगैर तराशे हीरों का सकल आयात 13.43 प्रतिशत घटकर 12.39 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी दौरान 14.31 अरब डॉलर था.