Gold Sale on Dhanteras: धनतेरस पर सोने की चमक पड़ी फीकी, इस बार इतना ही बिका सोना, जानकर रह जाएंगे हैरान

सोने चांदी के कारोबारियों (Jewellers) ने भी धनतेरस (Dhanteras 2019) पर अधिकतर बाजारों में कारोबार ठंडा रहने की बात कही है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Gold Sale on Dhanteras: धनतेरस पर सोने की चमक पड़ी फीकी, इस बार इतना ही बिका सोना, जानकर रह जाएंगे हैरान

धनतेरस पर बस इतना ही बिका सोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold sale on Dhanteras 2019: शुक्रवार को धनतेरस (Dhanteras 2019) के मौके पर इस बार सोने के जेवरों (Jewellers) को दुकानदारों की बिक्री कमजोर रही. पिछली बार (Dhanteras 2018) के मुकाबले इस बार बिक्री थोड़ी कमजोर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस बार करीब 30 टन सोना ही बिक पाया है. अगर केवल डेटा की बात की जाए तो इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री में 25 फीसदी की कमजोरी रिकार्ड की गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion & Jewellers Association-IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक, इस बार केवल 30 हजार किलो सोना ही भारत (India) में बिक पाया है. जबकि ज्वैलर्स पिछली बार से ज्यादा बिक्री की उम्मीद लगाए बैठे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर सोने से लोगों का मोह हुआ भंग, चांदी की बढ़ी चमक

बता दें कि पिछली बार यानी कि धनतेरस 2018 के मौके पर करीब 40 टन सोना बिका था. अगर पिछले साल धनतेरस की बात करें, तो तब सोने की कीमत 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

सर्राफा कारोबारियों ने भी धनतेरस पर अधिकतर बाजारों में कारोबार ठंडा रहने की बात कही है. इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी की ओवरऑल बिक्री में पिछले सालों की अपेक्षा भारी गिरावट देखी गई है. इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में 40 फीसद तक की गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2019: 2010 से अबतक धनतेरस पर कैसा रहा सोने (Gold) का सफर, पढ़ें यहां

सोने के भाव के कारण कम हुई बिक्री
सोने की बिक्री का कम होने का एक कारण ये भी हो सकता है कि इस बार सोने का रेट काफी ज्यादा रहा है. कल दिल्ली में सोने का रेट करीब 39,770 (99.9) रहा. जबकि इसी बार अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2019) पर लोगों ने खूब खरीदारी की थी. इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. अक्षय तृतीया पर कस्टमर्स ने करीब 23 टन या (23 हजार किलो) सोने की खरीदारी की थी. केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, 20 फरवरी 2019 को सोने ने वायदा (MCX) में 34,031 रुपये की ऊंचाई को छुआ था, जबकि 3 मई को सोने ने 31,240 रुपये का निचला स्तर छू लिया था.

यह भी पढ़ें: धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर चांदी का सिक्का (Silver Coin) खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

क्या रहा सोने चांदी का भाव
अहमदाबाद में 22 कैरट सोने का भाव शुक्रवार को 39,810 रुपये जबकि 24 कैरट सोने का भाव 39,940 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अहमदाबाद में सोने के दाम में 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 7.28 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 177 रुपये यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 38,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा जबकि इससे पहले सोने का भाव 38,618 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.

यह भी पढ़ें: धनतेरस (Dhanteras) पर सोने के जेवर (Gold Jewellery) को बदलने का Simple Formula, जानें और बचाएं पैसे

वहीं, चांदी के दिसंबर अनुबंध में 1,086 रुपये यानी 2.36 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 47,078 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले एमसीएक्स पर चांदी का भाव 38,529 रुपये किलो तक उछला.

HIGHLIGHTS

  • धनतेरस पर इस बार कम बिका सोना चांदी.
  • सोने का भाव भी कम बिकने में एक बड़ा फैक्टर हो सकता है. 
  • जानिए कुल कितने किलो सोना बिका पूरे देश में.
IBJA Gold Sale on Dhanteras 2019 Gold Silver today gold price Dhanteras 2019
      
Advertisment