logo-image

चीनी केंद्रीय बैंक ने लगातार आठ महीने तक सोने का भंडार बढ़ाया

चीनी बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई के अंत तक चीन में सोने का भंडार 6 करोड़ 22 लाख 60 हजार औंस रहा.

Updated on: 09 Aug 2019, 04:00 AM

नई दिल्ली:

चीनी बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई के अंत तक चीन में सोने का भंडार 6 करोड़ 22 लाख 60 हजार औंस रहा, जिस का मूल्य 88 अरब 87 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर है. जून की अपेक्षा वह 3 लाख 20 हजार औंस अधिक रहा. केंद्रीय बैंक ने लगातार आठ महीने तक सोने का भंडार बढ़ाया है.

केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 के अक्तूबर के अंत से वर्ष 2018 के नवंबर के अंत तक केंद्रीय बैंक में सोने का भंडार 5 करोड़ 92 लाख 40 हजार औंस पर बरकरार रहा. वर्ष 2018 के दिसंबर के अंत से केंद्रीय बैंक ने धीरे-धीरे सोने का भंडार बढ़ाया. इस वर्ष के जुलाई के अंत तक वह 6 करोड़ 22 लाख 60 हजार औंस तक पहुंच गया.

बता दें कि पाकिस्तान में भारत के खिलाफ कदम उठाने के 24 घंटे भीतर ही आर्थिक स्थितियां और डांवाडोल हो गई हैं. कर्ज में डूबे पाकिस्तान में आम नागरिकों के लिए दो वक्त की रोटी तो मुसीबत बनी ही हुई थी, अब शादी-विवाह करना भी मुश्किल होता जा रहा है. बताते हैं कि पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के बाद अब सोनी की कीमतें भी बेकाबू हो रही हैं.