/newsnation/media/media_files/kKgry0Yql0Sk4pKKMkf6.jpg)
Gold Price Today: देशभर में सोने और चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव में हैं, लेकिन कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार (17 अक्टूबर) सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव 1,27,471 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, 23 कैरेट सोना ₹1,26,961, 22 कैरेट ₹1,16,763, 18 कैरेट ₹95,603 और 14 कैरेट ₹74,571 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
चांदी में आई भारी गिरावट
सोने के मुकाबले चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को चांदी का भाव 1,68,083 रुपए प्रति किलो रहा, जो पिछले दो दिनों में ₹10,000 से ज्यादा लुढ़क गया है. मंगलवार (14 अक्टूबर) को यह ₹1,78,100 प्रति किलो थी. हालांकि, कुछ दिनों पहले चांदी ने ₹1,85,000 प्रति किलो का रिकॉर्ड भी बनाया था. जानकारों का मानना है कि चांदी जल्द ही ₹1,90,000 का स्तर छू सकती है, लेकिन इसमें उतनी ही तेजी से गिरावट आने की संभावना भी बनी हुई है.
वायदा कारोबार में सोना-चांदी की चमक
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव ₹1,28,395 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, फरवरी 2026 डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत ₹1,29,380 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई. चांदी के वायदा भाव में भी तेजी रही और यह ₹1,64,660 प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. MCX ने चांदी पर अतिरिक्त 2% मार्जिन लगाया है, जिससे कुल मार्जिन 16.41% हो गया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी वित्तीय संकट और वैश्विक अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ी है. कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है.
जानकारों के अनुसार, इस धनतेरस पर सोने की कीमत 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. जबकि, 2026 की शुरुआत तक गोल्ड 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हाजिर सोना 1% बढ़कर 4,246.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 53 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है. विशेषज्ञों के मुताबिक, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की चाहत ने सोने को एक बार फिर ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि आय बढ़ाने के लिए किसानों को पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन