/newsnation/media/media_files/2025/10/22/gold-silver-price-today-22-october-2025-10-22-15-17-13.jpg)
Gold Silver Price Today: त्योहार और उसके बाद शादी-ब्याह के सीजन से पहले सोने की कीमतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी. लेकिन बुधवार यानी 22 अक्टूबर को एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल 22 अक्टूबर को वैश्विक और घरेलू बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब निवेशकों ने भारी मुनाफा कमाने के बाद बाजार से आंशिक रूप से दूरी बनानी शुरू कर दी है. अगस्त 2020 के बाद पहली बार सोने ने इतनी बड़ी इंट्राडे गिरावट दर्ज की है.
ग्लोबल मार्केट में सोना $4109.19 प्रति औंस पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.4% गिरकर $4109.19 प्रति औंस पर आ गया है. यह कीमत सोमवार के $4381.21 के ऑल-टाइम हाई से करीब 6 फीसदी कम है. मंगलवार को सोने में एक ही दिन में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई थी, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट थी.
इस गिरावट का कारण अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में सुधार की संभावनाएं और डॉलर में मजबूती बताई जा रही है.
घरेलू बाजार में 1,27,200 प्रति 10 ग्राम सोना
भारत के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतें 132,294 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर से गिरकर अब 1,27,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. यह लगभग 5000 यानी 4 % की गिरावट है.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट का प्रमुख कारण निवेशकों की मुनाफावसूली है. इस साल अब तक सोना करीब 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, जो स्टॉक्स और रियल एस्टेट जैसे कई निवेश विकल्पों से कहीं बेहतर है.
चांदी में भी भारी गिरावट, दो दिन में ₹8100 टूटी
चांदी की कीमतों में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई। 21 अक्टूबर को चांदी 8% गिरकर $48.11 प्रति औंस पर आ गई, जो 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
घरेलू बाजार में चांदी की कीमतें दो दिनों में 8100 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ 1,62,000 प्रति किलोग्राम तक आ गई हैं.
इस गिरावट की वजहें:
- डॉलर का मजबूत होना
- फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती में देरी की संभावना
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर में इंडस्ट्रियल डिमांड में कमी
अब क्या करें निवेशक?
विशेषज्ञ मानते हैं कि ये गिरावट अस्थायी हो सकती है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि दीर्घकालिक नजरिए से ही निवेश निर्णय लें. चांदी और सोना दोनों अभी भी ऊंचे स्तरों पर बने हुए हैं और त्योहारी सीजन में कीमतें फिर से चढ़ सकती हैं.