/newsnation/media/media_files/beAowE8VBw6p4ZsXQA5J.jpg)
त्योहारों का सीजन आ गया है. धनतेरस और दिवाली में अब एक सप्ताह का समय भी नहीं बचा है. त्योहारों के बावजूद सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं. दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है, जिस वजह से 13 अक्टूबर को भी एमसीएक्स पर सोने और चांदी के भाव में तेजी रही.
ये हैं आज की कीमतें
सुबह नौ बजे एमसीएक्स सोना पर सोना 1.62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ ₹1,23,313 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 3.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,51,577 प्रति किलो था.
त्योहारों पर बढ़ेगी खरीददारी
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष अक्ष कंबोज ने कहा कि दिवाली में सोने की डिमांड बढ़ेगी क्योेंकि त्योहार पर लोग ज्यादा खरीदी करेंगे.
आपके शहर में क्या है सोने का भाव?
दिल्ली- 24 कैरेट सोना ₹1,22,440 प्रति 10 ग्राम.
अहमदाबाद- 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹1,22,340 प्रति 10 ग्राम.
चेन्नई- 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1,22,840.
पटना- 24 कैरेट 10 ग्राम सोना ₹1,22,340.
लखनऊ- 10 ग्राम 24 कैरेट ₹1,22,440 है.