Gold Price Down: लगातार दूसरे दिन गिरे सोने के दाम, आपके शहर में अब ये है ताजा रेट

सोना खरीदने का बना रहे हैं मन तो आपको बता दें कि लगातार दूसरे दिन भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में 28 फरवरी क्या है सोने की नई कीमतें.

सोना खरीदने का बना रहे हैं मन तो आपको बता दें कि लगातार दूसरे दिन भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में 28 फरवरी क्या है सोने की नई कीमतें.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Today Released

Gold Price Down: सोना खरीदना हर किसी को पसंद है. फिर चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष. गोल्ड से न सिर्फ आप शादी ब्याह जैसे अन्य ओकेजन पर अपने लुक को बेहतर बना सकते हैं बल्कि निवेश के लिहाज से भी यह धातु बड़े काम की है. हालांकि बीते कुछ वक्त में ये धातु काफी महंगी हो गई है. खास कर आम आदमी की पहुंच से यह काफी दूर हो रही है. मौजूदा समय में सोना खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. यही कारण है कि लोग इसकी रोजना की कीमतों पर नजर रखते हैं. ताकि जब भी कीमतों में गिरावट आए तो वह इसे खरीद सकें. बता दें कि लगातार दूसरे भी गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिली है. आइए जानते हैं 28 फरवरी को सोने की ताजा कीमतें क्या हैं. 

Advertisment

कितना कम हुआ गोल्ड का रेट

गोल्ड के रेट लोगों के लिए काफी मायने रखते हैं खासकर उन लोगों के लिए जिनके घर या परिवार में कोई बड़ा समारोह होने जा रहा है. ऐसे में लेन-देन के साथ-साथ निवेश के लिए भी लोग सोने खरीदना चाहते हैं. आपको बता दें कि 28 फरवरी को सोने की कीमतों में 540 रुपए की कमी प्रति 10 ग्राम देखने को मिली है. ये कमी 24 कैरेट गोल्ड पर देखी गई है. 

क्या है 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

शुक्रवार यानी 28 फरवरी की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने का ताजा भाव 86,840 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला दर्ज किया गया है. जबकि बीते दिन की बात की जाए तो यह रेट 87380 रुपए था. इस तरह देखा जाए तो एक तोला सोना पर एक दिन में कुल 540 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. ये आंकड़ा गुड रिटर्न से लिया गया है. जहां गोल्ड की ताजा कीमतें अपडेट की जाती हैं. 

आपके शहर में क्या है ताजा रेट

गोल्ड की कीमतों में लगातार कमी के बाद लोगों की जहन में एक ही सवाल है कि आखिर उनके इलाके में अब सोने की ताजा कीमत क्या हो गई है. तो आपको बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड लेना चाहते हैं तो प्रति 01 ग्राम के हिसाब से दिल्ली में ताजा भाव 8699 रुपए है. वहीं चेन्नई में ये रेट 8684 रुपए है. लेकिन मुंबई में भी ये दाम 8684 रुपए ही है.

कोलकाता की बात की जाए तो यहां पर आप 1 ग्राम सोना 8684 रुपए में ही खरीद सकते हैं. यानी महानगरों में दिल्ली का रेट सबसे ज्यादा है. वहीं बैंगलूरु में भी  8684, हैदराबाद में  8684, केरल, पुणे में भी  8684 रुपए में ही 1 ग्राम सोना मिल रहा है. लेकिन वडोदरा और अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर  8689 रुपए प्रति 1 ग्राम गोल्ड रेट पहुंच गया है. 

इन शहरों के भी देखें दाम

gold rate list

कुल मिलाकर दो दिन से लगातार सोने की कीमतों में गिरावट से लोगों में उत्साह है. अगर ऐसे ही दाम कम होते रहे तो जल्द ही आम आदमी के लिए सोना एक बार फिर पहुंच में आ जाएगा. हालांकि अब भी आप कम कैरेट में अगर सोने की खरीदारी करते हैं तो आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकाना होगी. 

Gold Price Today 10 grams gold Price today business news in hindi Business News Gold Rate Today Gold Price Down Hallmark Gold Rate Today
Advertisment