logo-image

पतंजलि आयुर्वेद जल्द करेगी ऑनलाइन मार्केट में एंट्री, 8 सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से किया गठजोड़

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने 8 सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ गठजोड़ कर ई-कॉमर्स मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर ली है।

Updated on: 06 Jan 2018, 05:35 AM

नई दिल्ली:

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने 8 सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ गठजोड़ कर ई-कॉमर्स मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर ली है।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रवक्ता एस. के तिजारावाला ने कहा, 'पतंजलि आयुर्वेद ने अब ऑनलाइन मार्केट में एंट्री की तैयारी शुरू कर दी है। दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ जल्दी ही हम अग्रीमेंट का ऐलान करेंगे।'

तिजारावाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि पतंजलि के उत्पादों की ऑनलाइन शॉपिंग का नया अध्याय जल्द ही शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: सरकार ने घटाया जीडीपी अनुमान, साल 2017-18 में 7 फीसदी से भी कम रहेगी ग्रोथ रेट

गौरतलब है कि इन कंपनियों में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

इससे पहले 26 दिसंबर को पतंजलि आयुर्वेद की ओर से ऐलान किया गया था कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुकाबले के लिए पतंजलि की निगाह डायपर सैनिटरी नैपकिन्स के बाजार पर है।

आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के दंतकांति मंजन, घी और शैम्पू जैसे प्रॉडक्ट्स खासे लोकप्रिय हुए हैं।

इसके बाद देश की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनियों में शुमार की जाने वाली पतंजलि ने फोर्ब्स मैगजीन की 2017 की सालाना लिस्ट में 19वां स्थान हासिल किया था। इससे पहले यह कंपनी 45वें स्थान पर रही थी।

यह भी पढ़ें: RBI जारी करेगी 10 रुपये का नया नोट, पुराने भी रहेंगे चलन में