शाओमी ने मंगलवार को स्मार्टफोन एमआई 5एस लॉन्च किया। कंपनी ने मेटल यूनिबॉडी वाले इस स्मार्टफोन के साथ इसका प्लस वैरियंट भी लॉन्च किया है। यह फोन गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
शाओमी 5एस की कीमत
> 3 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 20,000 रुपये है
> 4 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 22,900 रुपये है।
स्मार्टफोन की बिक्री गुरुवार से फ्लैश सेल के जरिए जेडीडॉटकॉम व मीडॉटकॉम पर होगी।
एमआई 5एस की खासियत
> एमआई 5एस में 5.15 इंच फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन है
> जबकि डेनसिटी 428 पीपीआई है
> फोन में डिस्प्ले के नीचे दिए होम बटन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है
> इस फोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है
> शाओमी मी 5एस में एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और सोनी आईएमएक्स 378 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
> फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा
> स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी है।
शाओमी एमआई 5एस के मुकाबले एमआई 5एस प्लस में ज्यादा रैम, डुअल रियर कैमरे और बड़े स्क्रीन साइज लगाए गए हैं।
शाओमी 5एस प्लस की कीमत
> 3 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 23,000 रुपये है
> 4 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 26,000 रुपये है।
Source : News Nation Bureau