/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/14/20-wpi.jpg)
थोक महंगाई दर में बढ़त (फाइल फोटो)
जनवरी महीने में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 30 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर 5.25 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले दिसंबर में थोक महंगाई दर 3.39% दर्ज की गई थी। जबकि इससे पहले नवंबर में यह आंकड़ा 3.15% से संशोधित होकर 3.38% दर्ज की गई थी।
महीना दर महीना के आधार पर जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर -0.7% के मुकाबले -0.5% दर्ज की गई। जबकि इस दौरान प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 0.27% से बढ़कर 0.1.27% रही है।
WPI inflation for the month of January at 5.25 percent. December WPI was at 3.39 percent
— ANI (@ANI_news) February 14, 2017
जनवरी में फ्यूल और पावर की महंगाई दर 8.65% (MoM) से बढ़कर 18.14% रही है। इससे पहले सोमवार को दर्ज किए गए जनवरी महीने के उपभोक्ता महंगाई दर के आंकड़े आए थे। जनवरी में उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई थी और यह पिछले पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 3.17% रही जबकि इससे पहले दिसंबर में यह आंकड़ा 3.41% था, जो पिछले दो सालों में सबसे कम था। जबकि जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 5.08% दर्ज की गई है।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau