Advertisment

जनवरी में थोक महंगाई दर बढ़ी, 5.25% के साथ 30 महीने के ऊंचत्तम स्तर पर

जनवरी महीने में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 30 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर 5.25 प्रतिशत हो गई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जनवरी में थोक महंगाई दर बढ़ी, 5.25% के साथ 30 महीने के ऊंचत्तम स्तर पर

थोक महंगाई दर में बढ़त (फाइल फोटो)

Advertisment

जनवरी महीने में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 30 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर 5.25 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले दिसंबर में थोक महंगाई दर 3.39% दर्ज की गई थी। जबकि इससे पहले नवंबर में यह आंकड़ा 3.15% से संशोधित होकर 3.38% दर्ज की गई थी। 

महीना दर महीना के आधार पर जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर -0.7% के मुकाबले -0.5% दर्ज की गई। जबकि इस दौरान प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 0.27% से बढ़कर 0.1.27% रही है।

जनवरी में फ्यूल और पावर की महंगाई दर 8.65% (MoM) से बढ़कर 18.14% रही है। इससे पहले सोमवार को दर्ज किए गए जनवरी महीने के उपभोक्ता महंगाई दर के आंकड़े आए थे। जनवरी में उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई थी और यह पिछले पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 3.17% रही जबकि इससे पहले दिसंबर में यह आंकड़ा 3.41% था, जो पिछले दो सालों में सबसे कम था। जबकि जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 5.08% दर्ज की गई है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

RBI urjit patel WPI inflation rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment