logo-image

World Bank Report : भारत की GDP रहेगी 7.3 फीसदी, गेम चेंजर रही GST

वर्ल्ड बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत 2018-19 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा.

Updated on: 09 Jan 2019, 10:55 AM

नई दिल्‍ली:

वर्ल्ड बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत 2018-19 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा. वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष (2018-19) के दौरान भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 7.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी.

वर्ल्ड बैंक प्रॉस्पेक्ट्स ग्रुप के डायरेक्टर अहान कोसे ने एक कहा है कि निवेश में तेजी आने और खपत बढ़ने के कारण, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2018-2019 में भारत की जीडीपी (GDP) 7.3 फीसदी की गति से बढ़ेगी, जबकि 2019 और 2020 में वृद्धि के साथ 7.5 प्रतिशत हो जाएगी. 'ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स: डार्कनिंग स्काइज' की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष (2018-19) में अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी रहेगी. वहीं, वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू करने के मोदी सरकार के फैसले को वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में सराहनीय कदम बताया है. रिपोर्ट में कहा, 'भारत में जीएसटी (GST) की शुरुआत और नोटबंदी के फैसले ने अनौपचारिक क्षेत्रों को औपचारिक क्षेत्र में बदलने का काम किया है.'

रिपोर्ट के अनुसार, 'जीएसटी (GST) और नोटबंदी के कारण 2017 में भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई थी. 2017 में चीन का विकास दर 6.9 प्रतिशत रही, जबकि भारत की जीडीपी (GDP) वृद्धि 6.7 फीसदी थी. लेकिन एक बार फिर नोटबंदी और जीएसटी (GST) के कारण अस्थाई मंदी के बाद अर्थव्यवस्था में फिर से तेजी आ रही है. भारत मजबूत है.'