/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/06/75-MAC-DONALDS.jpg)
मैकडोनल्ड्स (फाइल फोटो)
दिल्ली की क्नॉट प्लेस रेस्ट्रॉ निदेशक मंडल की आज बैठक के बाद यह साफ हो पाएगा कि मैकडोनल्ड्स के 169 आउटलेट्स बंद होंगे या नहीं। मैकडोनल्ड्स कंपनी द्वारा संचालित 169 रेस्तरां को लेकर बातचीत चल रही है।
सीपीआरएल, मैकडोनाल्ड्स इंडिया और विक्रम बक्शी का ज्वाइंट वेंचर है जिसमें दोनों की 50 फीसदी की हिस्सेदारी है। सीपीआरएल के साथ लाइसेंस समझौता रद्द करने की घोषणा के बाद मैकडोनाल्ड इंडिया ने बताया था कि करार खत्म करने की मियाद 5 सितंबर है जो कि ख़त्म हो चुकी है।
इस करार के ख़त्म होने के बाद सीपीआरएल मैकडोनाल्ड्स की कार्यप्रणाली और तकनीक को उपयोग करने के लिए अधिकृत नहीं होगी। विक्रम बक्शी ने करार ख़त्म होने के ऐलान के बाद कहा था कि सीपीआरएल बोर्ड बैठक में आगे की रणनीति पर विचार करेगा।
सीपीआरएल की इस बैठक की अध्यक्षता एनएसलीटी द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासक जज जी एस सिंघवी करेंगे। पहले हुई दोनों बैठकों में मैकडोनल्ड्स के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए थे। मैकडोनल्ड्स के 43 रेस्ट्रॉ जून से ही बंद है।
Source : News Nation Bureau