PM नरेंद्र मोदी क्‍यों बार-बार GST की दरों में कर रहे बदलाव, चिदंबरम ने उठाया ये सवाल

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को जीएसटी (GST) प्रणाली के घोषित लक्ष्यों में किए गए बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे क्यों बदला जा रहा है.

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को जीएसटी (GST) प्रणाली के घोषित लक्ष्यों में किए गए बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे क्यों बदला जा रहा है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
PM नरेंद्र मोदी क्‍यों बार-बार GST की दरों में कर रहे बदलाव, चिदंबरम ने उठाया ये सवाल

P Chidambaram (फाइल फोटो)

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) प्रणाली के घोषित लक्ष्यों में किए गए बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे क्यों बदला जा रहा है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने लगातार ट्वीट करते हुए कहा, "कल तक जीएसटी (GST) की एकल मानक दर एक बेवकूफाना विचार था. कल से यह सरकार का घोषित लक्ष्य है."

Advertisment

उन्होंने कहा, "कल तक जीएसटी (GST) की उच्चतम दर 18 फीसदी अव्यवहारिक थी. कल से कांग्रेस पार्टी की 18 फीसदी उच्चतम दर की वास्तविक मांग सरकार का घोषित लक्ष्य हो गई है."

उन्होंने कहा, "कल तक, मुख्य आर्थिक सलाहकार की मानक दर को 15 फीसदी करने की आरएनआर रिपोर्ट कूड़ेदान में थी. कल इसे निकाला गया और विदेश मंत्री की मेज पर पेश किया गया और तुरंत स्वीकार कर लिया गया."

और पढ़ें : Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण

पूर्व वित्त मंत्री ने ये ट्वीट वित्त मंत्री अरुण जेटली के सोमवार को यह संकेत देने के दो दिनों बाद ही किए हैं कि देश में अंतत: जीएसटी (GST) की मानक दर एक ही हो सकती है. उन्होंने कहा था कि जल्द ही लग्जरी और 'सिन गुड्स' को छोड़कर अन्य सभी वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी (GST) स्लैब खत्म किया जा सकता है.

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा कि मानक दर 12 से 18 फीसदी के बीच हो सकती है.

और पढ़ें : मोबाइल कंपनियों ने कमाई बढ़ाने के लिए चला ये दांव, जानिए आपका कितना बढ़ जाएगा खर्च

जेटली का जीएसटी (GST) ब्लॉग तीन हिंदी भाषी राज्यों - छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणाम आने के एक पखवाड़े के बाद आया है. 2019 के आम चुनाव से कुछ महीनों पहले आए ये चुनाव परिणाम केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नहीं रहे थे.

Source : News Nation Bureau

GST
Advertisment