देश की सालाना महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.80 फीसदी रही (प्रतीकात्मक फोटो)
थोक कीमतों पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर दिसंबर में घटकर 3.80 फीसदी रही है. यह नवंबर में 4.64 फीसदी थी. आधिकारिक आंकड़ों में सोमवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2017 में यह दर 3.58 फीसदी रही थी. आंकड़ों के मुताबिक, डब्ल्यूपीआई पर आधारित वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2018 में 3.80 फीसदी रही जबकि नवंबर में यह 4.64 फीसदी रही. वहीं, दिसंबर 2017 में यह दर 3.58 फीसदी रही.
The annual rate of inflation, based on monthly WPI, stood at 3.80% (provisional) for the month of December, 2018 (over December, 2017) as compared to 4.64% pic.twitter.com/hg5cG1AE4u
— ANI (@ANI) January 14, 2019
देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार घटी
वहीं विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन घटने से देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर में 2018 के नवंबर में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जो केवल 0.5 फीसदी रही. जबकि एक महीने पहले यह 8.4 फीसदी थी. वहीं, एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8.5 फीसदी थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर नवंबर में घटकर 0.4 फीसदी रही, जबकि साल-दर-साल आधार पर इसमें 10.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी.
और पढ़ें- धीमी हुई अर्थव्यवस्था की रफ्तार, देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार घटी
सीएसओ ने एक बयान में कहा, "आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर 2018 के नवंबर का 'औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सूचकांक का त्वरित अनुमान' 126.4 पर रहा, जो कि 2017 के नवंबर की तुलना में 0.5 फीसदी अधिक है."
Source : News Nation Bureau