/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/14/inflation-69.jpg)
सितंबर में थोक महंगाई दर घटी( Photo Credit : फाइल फोटो)
सितंबर में थोक महंगाई (Wholesale Price Index) दर में गिरावट देखने को मिल रही है, सितंबर के दौरान थोक महंगाई दर 0.33 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1.08 फीसदी था. बता दें कि सितंबर में थोक महंगाई दर जून 2016 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि जुलाई की WPI 1.08 फीसदी से संशोधित करके 1.17 फीसदी की गई है. पिछले साल सितंबर 2018 में थोक महंगाई दर 5.22 फीसदी के स्तर पर थी. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: पुलिस हिरासत में भेजे गए राकेश, सारंग वधावन और वारयम सिंह
अगस्त के दौरान थोक महंगाई दर 1.08 फीसदी
अगस्त के दौरान थोक महंगाई दर 1.08 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी दर्ज की गई थी. सप्लाई बनी रहने की वजह से अगस्त 2019 में थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई की दर पिछले महीने के मुकाबले 1.08 फीसदी पर स्थिर रही है.
Government of India: The annual rate of inflation, based on monthly WPI, stood at 0.33% (provisional) for the month of September, 2019 (over September, 2018) as compared to 1.08% (provisional) for the previous month and 5.22% during the corresponding month of previous year. (2/2) https://t.co/IF9OINOSos
— ANI (@ANI) October 14, 2019
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2018 में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं जुलाई 2019 में थोक मुद्रास्फीति की दर 1.08 फीसदी दर्ज की गई थी. चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक बिल्डअप महंगाई की दर 1.25 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 3.27 फीसदी दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Bumper Listing: IRCTC का शेयर खरीदने वालों को बंपर मुनाफा, सिर्फ 1 दिन में सवा सौ फीसदी रिटर्न
- सितंबर में थोक महंगाई 13.07 फीसदी से बढ़कर 19.43 फीसदी हुई.
- सितंबर में प्याज की थोक महंगाई 33.01 फीसदी से बढ़कर 122.40 फीसदी
- सितंबर में आलू की थोक महंगाई -21.28 फीसदी से घटकर -22.50 फीसदी
- दालों की थोक महंगाई 16.36 फीसदी से बढ़कर 17.94 फीसदी
- अंडे, मांस की थोक महंगाई 6.60 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी