/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/14/87-wpi-inflation.jpg)
अगस्त में बढ़ी थोक महंगाई दर (सांकेतिक फोटो)
रिटेल महंगाई दर के बाद अब अगस्त महीने की थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त महीने में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.24 फीसदी दर्ज की गई। जबकि जुलाई महीने में यह महज़ 1.88 फीसदी दर्ज की गई थी।
इसके बाद अगस्त महीने में दर्ज थोक महंगाई दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसी के साथ खाद्य महंगाई दर में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।
महीने दर महीने आधार पर अगस्त में खाद्य महंगाई दर बढ़कर 5.75% दर्ज की गई जोकि पिछले महीने जुलाई में 2.15% ही दर्ज की गई थी।
Wholesale inflation rises to 3.24% for the month of August from 1.88% for the month of July
— ANI (@ANI) September 14, 2017
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 2.12% से बढ़कर 4.41% हो गई। जबकि फ्यूल, पावर की महंगाई दर बढ़कर 9.99% हो गई जोकि जुलाई महीने में 4.37% ही थी।
इसके अलावा अगस्त में कोर थोक महंगाई दर 2.1% से बढ़कर 2.5% हो गई। अगस्त में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.66% रही जोकि जुलाई महीने में 0.46% दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau