एप्पल आईफोन हैं तो Whatsapp मैसेज पढ़ें नहीं सुने, सिरी वॉयस कंट्रोल के ज़रिए करिए बात

एप्पल का डिजिटल एसिसटेंट सिरी अब व्हाट्स ऐप के मैसेज्स आपको पढ़कर भी सुनाएगा।

एप्पल का डिजिटल एसिसटेंट सिरी अब व्हाट्स ऐप के मैसेज्स आपको पढ़कर भी सुनाएगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एप्पल आईफोन हैं तो Whatsapp मैसेज पढ़ें नहीं सुने, सिरी वॉयस कंट्रोल के ज़रिए करिए बात

एप्पल आईफोन हैं तो Whatsapp मैसेज पढ़ें नहीं सुने, सिरी वॉयस कंट्रोल से करें बात (फाइल फोटो)

एप्पल का डिजिटल एसिसटेंट सिरी अब व्हाट्स ऐप के मैसेज्स आपको पढ़कर भी सुनाएगा। यह एक ऐसा डिजिटल एसिसटेंट है जो आपको आईफोन, आईपैड और आईपोड टच के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारियां वॉयस कंट्रोल के ज़रिए देता है लेकिन अब यह आपके व्हाट्सऐप के मैसेज्स भी पढ़कर आपको सुनाएगा। 

Advertisment

यह ख़ासतौर पर उन लोगों के लिए बड़ा सुकून देगा जो अपनी फोन स्क्रीन से हमेशा चिपके नहीं रहना चाहते और जो सिर्फ वॉयल कंट्रोल के तह्त अपनी डिवाइस से जुड़े रहना पसंद करते हैं।

इस फीचर्स को एक्टिवेट कराने के लिए यूज़र्स व्हाट्स ऐप सेटिंग मेन्यू में जाएं और सिरी को अपने मैसेज्स पढ़ने के लिए 'हे सिरी' कमांड के साथ एक्टिवेट करें। इससे न सिर्फ आप व्हाट्स ऐप मैसेज्स पढ़ भी सकेंगे बल्कि उनका जवाब भी दे सकेंगे।

बता दें कि यह ऑप्शन सिर्फ आईओएस 10.3 वर्जन पर ही काम करेगा।

यह भी पढ़ें: 

सेल्फी स्पेशल Vivo V5s, 27 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, तैयारियां शुरु, जानिए ख़ास बातें और फीचर्स 

एलजी जी6 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने पर यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

WhatsApp apple
      
Advertisment