logo-image

ASSOCHAM में नरेंद्र मोदी ने CAA समेत अन्य मुद्दों पर क्या कहा, 10 प्वाइंट में जानें

एसोचैम (ASSOCHAM) के AGM में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की चर्चा की.

Updated on: 20 Dec 2019, 12:47 PM

नई दिल्ली:

एसोचैम (ASSOCHAM) के AGM में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की चर्चा की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. भारत ने पिछले 5 साल में अपने आप को मजबूत किया है और इसके लिए सरकार ने अर्थव्यवस्था में आधारभूत परिवर्तन भी किए हैं. मोदी ने एसोचैम के कार्यक्रम में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) समेत अन्य किन प्रमुख मुद्दों पर संबोधन दिया. आइये 10 प्वाइंट में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, तो शेयर बाजार कैसे ऊपर जा रहा है'

  1. 5-6 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था आपदा की ओर बढ़ रही थी. हमारे सरकार ने इसे न केवल स्थिर किया है, बल्कि इसके लिए अनुशासन लाने के भी प्रयास किए
  2. 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की बात अचानक नहीं आई है. बीते 5 साल में देश ने खुद को इतना मजबूत किया है कि ऐसे लक्ष्य रखे भी जा सकते हैं और उन्हें प्राप्त भी किया जा सकता है
  3. कॉर्पोरेट टैक्स कम करने, उसका प्रोसेस Simplify करने को लेकर भी बरसों से देश में तमाम चर्चाएं होती थी. देश में जितना कॉर्पोरेट टैक्स आज है, 100 साल के इतिहास में इतना कम टैक्स कभी नहीं रहा, ये काम भी हमारी सरकार ने किया है
  4. Companies Act में सैकड़ों ऐसे प्रावधान थे, जिसमें छोटी-छोटी गलतियों के लिए क्रिमिनल एक्शन की बात थी. हमारी सरकार ने इसमें से अनेक प्रावधानों को क्रिमिनल एक्शन से मुक्त कर दिया है
  5. आज भारत दुनिया के उन TOP 10 देशों में शामिल है, जिसने इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में पिछले 3 वर्षों में लगातार सबसे अच्छा सुधार किया है
  6. हम जीएसटी (GST) लाए. व्यापार जगत से जो भी फीडबैक मिला, हम जीएसटी में आवश्यक चीजें जोड़ते रहे और उसमें हमने जरूरी परिवर्तन भी किया है.
  7. हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से अब 13 बैंक मुनाफे में वापस आ चुके हैं. 6 बैंक PCA से भी बाहर निकल चुके हैं. हमने बैंकों का एकीकरण भी तेज किया है. बैंक अब अपना देशव्यापी नेटवर्क बढ़ा रहे हैं और अपनी global पहुंच कायम करने की ओर अग्रसर हैं
  8. हम अर्थव्यवस्था को आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए Modernize और Speed Up करने की दिशा में भी आगे बढ़े हैं. जब 2014 से पहले के वर्षों में अर्थव्यवस्था तबाह हो रही थी, उस समय अर्थव्यवस्था को संभालने वाले लोग किस तरह तमाशा देख रहे थे, ये देश को कभी नहीं भूलना चाहिए.
  9. अर्थव्यवस्था को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए, उद्योग जगत के लिए किये जा रहे हर फैसले पर सवाल उठाना ही अब कुछ लोगों का राष्ट्रीय कर्तव्य बन गया है.
  10. नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में CAA को साहसिक फैसला करार दिया है. मोदी ने कहा कि देश को संकट से निकालने का उनका अभियान लगातार चल रहा है लेकिन यह सब आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है. लोगों का गुस्सा सहना पड़ता है लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए यह करना पड़ता है.