/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/27/63-Union-Finance-Minister-Arun-Jaitley.jpg)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इसे लागू करने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। इस कर को लेकर लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है।
केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में टेलीफोन और कम्प्यूटर सिस्टम से लैस अधिकारियों की एक वॉर रूम बनाई है। यह टीम GST लागू होने के बाद लोगों को आने वाली दिक्कतों से निपटने के बारे में बताएगा।
एक केंद्रीय अधिकारी ने बताया कि यह वॉर रूम केंद्रीय और राज्य स्तर के अधिकारियों की शंकाओं को दूर करेगा। जीएसटी फाइल करने में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए इस वॉर रूम से सीधे संपर्क साधा जा सकता है।
अधिकारी के मुताबिक यह वॉर रूम सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक खुला होगा। इसमें जीएसटी से जुड़ी सभी तरह की आशंकाओं और समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau