/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/11/65-voda.jpg)
वोडाफोन का लोगो (फोटो- IANS)
वोडाफोन इंडिया ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 'अनलिमिटेड सुपर प्लान 176' लांच किया है, जिस पर मुफ्त रोमिंग के फायदे मिलेंगे।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के कारण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ 7 भारतीय राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उपभोक्ता इन राज्यों में अक्सर यात्रा करते हैं, ऐसे में यह सुपर प्लान उपभोक्ताओं को रोमिंग पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा प्रदान करेगा।
इस ऑफर के तहत वोडाफोन 176 रुपये में रोमिंग पर अनलिमिटेड लोकल तथा नेशनल कॉलिंग और 28 दिनों के लिए रोजाना 1जीबी का 2जी इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगा।
वोडाफोन इंडिया के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के व्यापार प्रमुख मोहित नरूला ने कहा, 'हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक सेवाओं के फायदे पहुंचाना चाहते हैं। हमारे उपभोक्ता रोमिंग के दौरान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे पा सकें, इसलिए हम वोडाफोन सुपर प्लान लेकर आए हैं जिसके द्वारा उपभोक्ता देश भर में रोमिंग पर मुफ्त कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS