logo-image

वोडाफोन इंडिया-आइडिया विलय से नहीं होगी छंटनी, सीईओ विटोरियो कोलाओ ने दिया कर्मचारियों को आश्वासन

वोडाफोन पीएलसी के सीईओ विटोरियो कोलाओ ने वोडाफोन इंडिया के कर्मचारियों को ईमेल के ज़रिए मर्जर के बाद छंटनी न होने का आश्वासन दिया है।

Updated on: 20 Mar 2017, 06:47 PM

नई दिल्ली:

वोडाफोन ग्रुप पीएलसी के सीईओ विटोरियो कोलाओ ने वोडाफोन इंडिया के कर्मचारियों को ई-मेल के ज़रिए आइडिया के साथ हुए मेगा मर्जर से परेशान न होने की बात कही है।

वोडाफोन पीएलसी के सीईओ विटोरियो कोलाओ ने वोडाफोन इंडिया के कर्मचारियों को ईमेल के ज़रिए मर्जर के बाद छंटनी न होने का आश्वासन दिया है।

कोलाओ ने कहा है, 'मैं विलय की सफलता के प्रति समूह की प्रतिबद्धता और हमारे भारतीय सहयोगियों के लिए अधिक पेशेवर अवसरों को बनाने के लिए आपको आश्वासन दे सकता हूं।'

उन्होंने कहा है, 'वोडाफोन इंडिया टीमों ने वास्तव में प्रभावशाली कंपनी के निर्माण में भाग लेने के लिए हिस्सेदारी की है।'

कुमार मंगलम बिड़ला संभालेंगे वोडाफोन-आइडिया मर्जर के बाद बनी नई कंपनी की कमान, बोले- बेहद खुश और सम्मानित हूं

कोलाओ ने लिखा कि, 'आने वाले महीनों में वोडाफोन इंडिया को मजबूत बनाने और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी भारतीय माहौल में जीतने पर ध्यान देने के लिए आप सभी पर भरोसा करें।'

कोलाओ ने कहा कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया के विलय से बनी नई कंपनी 'दो समान कंपनियों के साझा प्रबंधन' का मर्जर है।

इसके अलावा ब्रिटेन की वोडाफोन पीएलसी के सीईओ विटोरियो कोलाओ ने कहा कि यह संयुक्त कंपनी 'पहचान और ब्रांड रणनीति के आधार पर दोनों ब्रांडों की ताकत से लाभ उठाएगी, जो कि समापन में विस्तार से परिभाषित किया जाएगा।'

भारत के कर्मचारियों को अपने पत्र में, कोलाओ ने यह भी कहा कि वोडाफोन और आइडिया का विलय 'भारत में एक बहुत ही ठोस और मजबूत नेता बनाने के लिए दीर्घकालिक दृष्टि और विश्व स्तर के 4 जी नेटवर्कों को गांवों, कस्बों और शहरों में लाने के लिए वचनबद्धता कायम रखेगा।'

मर्जर ईकाई के चेयमैन बने कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि, 'विलय के बाद आइडिया में कोई महत्वपूर्ण घट नहीं होगा, जिसका अर्थ है कि नौकरी में कटौती की कम संभावनाएं हैं।'

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें