Vodafone में होगा Idea का मर्जर, वोडाफोन ने लगाई अटकलों पर मुहर

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने की राह पर आइडिया और वोडाफोन, वोडाफोन में होगा आइडिया का विलय, वोडाफोन ने विलय की बातचीत पर लगाई मुहर

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने की राह पर आइडिया और वोडाफोन, वोडाफोन में होगा आइडिया का विलय, वोडाफोन ने विलय की बातचीत पर लगाई मुहर

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
Vodafone में होगा Idea का मर्जर, वोडाफोन ने लगाई अटकलों पर मुहर

फाइल फोटो

देश की दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन ने आखिरकार आदित्य विक्रम बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडियासेल्युलर के मर्जर की ख़बरों पर मुहर लगा दी है।

Advertisment

महीने भर से चल रही इस विलय की अटकलों पर विराम देते हुए वोडाफोनकंपनी ने इस बात की सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। विलय के बाद इन दोनों कंपनियों की साझेदारी विलय से बनी कंपनी दूरसंचार क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी।

इस ख़बर के बाद आइडिया के शेयर में ज़बरदस्त उछाल आया और सोमवार को आइडिया का शेयर 25.64% की बढ़त के साथ 98 रुपये पर बंद हुआ। 

और पढ़ें- रिलायंस डिफेंस ने जीता रक्षा मंत्रालय का 916 करोड़ रुपयों का ठेका, शेयर 8 फीसदी चढ़ा

वोडाफोन की भारतीय इकाई ने बयान जारी कर कहा है कि, 'वोडाफोन इस बात की पुष्टि करता है कि आइडिया सेल्युलर के साथ उसकी भारतीय इकाई वोडाफोन इंडिया के विलय को लेकर आदित्य बिड़ला समूह से चर्चाएं जारी है। हालांकि, इसमें इंडस टावर्स और आइडिया में वोडाफोन की 42% हिस्सेदारी शामिल नहीं है।'

वोडाफोन के मुताबिक, 'आइडिया से वोडाफोन तक नए शेयरों के जारी होने से विलय प्रभावी होगा और इससे वोडाफोन से वोडाफोन इंडिया अलग हो जाएगा।'

बजट से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)

Source : News Nation Bureau/IANS

Merger and Acquisition Vodafone Arun Jaitley idea budget
Advertisment