/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/30/88-Idea-cellular-services-have-officially-denied-report-on-Merge-talks-with-Vodafone.jpg)
फाइल फोटो
देश की दूसरे सबसे बड़ी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन ने आखिरकार आदित्य विक्रम बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडियासेल्युलर के मर्जर की ख़बरों पर मुहर लगा दी है।
महीने भर से चल रही इस विलय की अटकलों पर विराम देते हुए वोडाफोनकंपनी ने इस बात की सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। विलय के बाद इन दोनों कंपनियों की साझेदारी विलय से बनी कंपनी दूरसंचार क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी बनेगी।
इस ख़बर के बाद आइडिया के शेयर में ज़बरदस्त उछाल आया और सोमवार को आइडिया का शेयर 25.64% की बढ़त के साथ 98 रुपये पर बंद हुआ।
और पढ़ें- रिलायंस डिफेंस ने जीता रक्षा मंत्रालय का 916 करोड़ रुपयों का ठेका, शेयर 8 फीसदी चढ़ा
वोडाफोन की भारतीय इकाई ने बयान जारी कर कहा है कि, 'वोडाफोन इस बात की पुष्टि करता है कि आइडिया सेल्युलर के साथ उसकी भारतीय इकाई वोडाफोन इंडिया के विलय को लेकर आदित्य बिड़ला समूह से चर्चाएं जारी है। हालांकि, इसमें इंडस टावर्स और आइडिया में वोडाफोन की 42% हिस्सेदारी शामिल नहीं है।'
वोडाफोन के मुताबिक, 'आइडिया से वोडाफोन तक नए शेयरों के जारी होने से विलय प्रभावी होगा और इससे वोडाफोन से वोडाफोन इंडिया अलग हो जाएगा।'
बजट से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)
Source : News Nation Bureau/IANS