विस्तारा एयरलाइंस की 'फ्रीडम टू फ्लाई' सेल, 799 रुपये में करें हवाई यात्रा

एविएशन कंपनी विस्तारा ग्राहकों को लुभाने के लिए 'फ्रीडम टू फ्लाई' सेल ऑफर लाई है। हालांकि कंपनी ने यह सेल ऑफर सिर्फ दो दिन के लिए ही निकाला था जिसकी घोषणा सोमवार को की थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
विस्तारा एयरलाइंस की 'फ्रीडम टू फ्लाई' सेल, 799 रुपये में करें हवाई यात्रा

विस्तारा एयरलाइंस का फ्रीडम टू फ्लाई सेल ऑफर (फाइल फोटो)

एविएशन कंपनी विस्तारा ग्राहकों को लुभाने के लिए 'फ्रीडम टू फ्लाई' सेल ऑफर लाई है। हालांकि कंपनी ने यह सेल ऑफर सिर्फ दो दिन के लिए ही निकाला था जिसकी घोषणा सोमवार को हुई थी। 

Advertisment

इसके मुताबिक कंपनी 48 घंटे के अंदर बुकिंग करने पर बेहद किफायती दाम में एयरलाइंस के लिए टिकट दे रही है। इसके तह्त कंपनी 799 रुपये से लेकर 2,099 रुपये तक की कीमत में टिकट ऑफर कर रही है। 

मंगलवार को इस सेल ऑफर का आखिरी दिन है। यह टिकट इकोनॉमी क्लास से लेकर प्रीमियम इकोनॉमी कैटेगरी की लिए जारी किया गया है। ऑफर के तहत टिकट बुक करने पर यात्री 23 अगस्त 2017 से 19 अप्रैल 2018 के बीच तक सफर तय कर सकते हैं।

कंपनी ने बताया, 'विस्तारा के 'फ्रीडम टू फ्लाई' सेल के तहत यात्रियों को अविश्वसनीय किराए में भारत के पसंदीदा हॉली डे डेस्टिनेशन जैसे गोवा, पोर्ट ब्लेयर, लेह (लद्दाख), जम्मू, श्रीनगर, कोच्चि, गुवाहटी, अमृतसर, भुवनेश्वर जाने का मौका मिल रहा है।'

कंपनी के मुताबिक इस ऑफर में कंपनी श्रीनगर से जम्मू तक की हवाई यात्रा का मौका भी मुहैया करा रही है। इस रुट पर कंपनी 799 रुपये में सबसे सस्ता टिकट मुहैया करा रही है।

महंगा हुआ हवाई सफर, एयरलाइन्स बुकिंग में 40% उछाल

इसके अलावा अन्य रूट्स पर भी रियायती दरों में टिकट मुहैया करा रही है।

1. दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से चंडीगढ़ में यात्री मात्र 1,199-1,299 रुपये में यात्रा कर सकते हैं।

2. दिल्ली से अहमदाबाद के यात्रा के लिए यात्रियों को मात्र 1,499 रुपए चुकाने होंगे।

3. वहीं, दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से पुणे के लिए कंपनी ने टिकट का दाम मात्र 2,099 रुपए तय किया है।

4. दिल्ली-कोलकाता का टिकट 2,199 रुपये रखा गया है।

सऊदी अरब जाने से डर रहे हैं भारतीय फ्लाइट्स के क्रू मेंबर्स, जानिए क्या है वजह

5. तो दिल्ली-गोवा की यात्रा के लिए 2,799 में यात्री टिकट ख़रीद सकते हैं। 

6. ऐसा ही ऑफर कंपनी ने दिल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, और बेंगलुरू जैसे महानगरों के लिए भी निकाला है।

7. 'फ्रीडम टू फ्लाई' सेल ऑफर के तह्त कंपनी पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर बुकिंग करने की योजना बनाई है।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Airlines vistara Freedom To Fly
      
Advertisment