/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/10/91-Vijaymalya.jpg)
विजय माल्या (फाइल फोटो)
शराब कारोबारी विजय माल्या ने 9,000 करोड़ रुपये को चुकाए जाने के मामले में बैंकों के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है। देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा, 'मैं चाहता हूं कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे और मुझे बैंकों के साथ बातचीत कर इस मसले को सुलझान का मौका दे।'
Wish the Hon'ble Supreme Court would intervene and put an end to all this by directing Banks and us to negotiate and settle.We are ready.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 9, 2017
माल्या का यह ऑफर वैसे समय में सामने आया है जब कर्ज वसूली प्राधिकरण बैंकों को उनके कर्ज वसूली के लिए माल्या की संपत्ति को जब्त किए जाने का आदेश दे चुका है। हालांकि बैंकों को इस दिशा में मन मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में बैंकों ने माल्या के किंगफिशर हाउस और किंगफिशर विला की चौथी बार नीलामी की कोशिश की थी लेकिन फिर भी कोई खऱीदार नहीं मिला।
माल्या ने कहा, ‘सरकारी बैंकों के पास एक मुश्त कर्ज भुगतान को लेकर कई नीतियां हैं। सैंकड़ों कर्जदारों ने ऐसा किया है। आखिर हमें इसकी सुविधा से इनकार क्यों किया जाना चाहिए? हमने उच्चतम न्यायालय के समक्ष जो पेशकश की थी, उसे बैंकों ने बिना विचारे खारिज कर दिया। मैं निष्पक्ष आधार पर मामले के निपटान के लिये बातचीत को तैयार हूं।’
Our substantial offer before the Hon'ble Supreme Court was rejected by Banks without consideration.Am ready to talk settlement on fair basis
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 9, 2017
माल्या ने कहा कि उन्होंने अदालत के हर आदेश का पालन किया और अब ऐसा लगता है कि सरकार बिना निष्पक्ष सुनवाई के मुझे दोषी ठहराने पर तुली है। माल्या के खिलाफ देश के विभिन्न बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है।
और पढ़ें: विजय माल्या बोले,'मैं टीम UPA और NDA के बीच 'फुटबॉल' बन गया हूं
और पढ़ें:माल्या केस में सीबीआई को बड़ी सफलता, 9 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी
Source : News State Buraeu