फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का निधन
मनोहर लाल खट्टर ने अदिति योजना का किया शुभारंभ, बोले- विकसित भारत हमारा लक्ष्य
रायपुर : जल जीवन मिशन पर गरमाया सदन, भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव के बीच तीखी बहस
असम का मामला देश के बाकी हिस्सों से अलग है : हिमंत बिस्वा सरमा
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
तेजस्वी का बस चले तो वह सत्ता की लालच में बिहार को गिरवी रख देंगे : जीवेश मिश्रा
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर

माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई तक टाला ट्रायल

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई तक टाला ट्रायल

शराब कारोबारी विजय माल्या (फाइल फोटो)

शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहली सुनवाई में कोर्ट ने माल्या को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें 10 जुलाई को निजी तौर पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट माल्या के खिलाफ बैंकों के समूह की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई कर रहा है। बैंकों का कहना है कि माल्या को फरवरी 2016 में डियाजियो से 4 करोड़ डॉलर की रकम मिली थी और उन्होंने यह रकम इस्तेमाल कर्ज चुकाने की बजाए अपने बच्चों के खाते में ट्रांसफर कर दी।

माल्या पर देश के विभिन्न बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। वह पिछले साल से लंदन में रह रहे हैं। माल्या को देश में वापस लाने की कोशिश शुरू की जा चुकी है। माल्या को देश वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की बैठक के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मई से बात की थी।

विजय माल्या-ललित मोदी पर कसेगा शिकंजा, ब्रिटिश पीएम थेरेसा से पीएम मोदी ने किया मदद का आग्रह

माल्या को कुछ महीनों पहले ही लंदन में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि कोर्ट ने उन्हें तत्काल जमानत दे दी।

शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सुनवाई 14 सितंबर तक के लिये टली

HIGHLIGHTS

  • शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चल रही अवमानना की कार्यवाही को 14 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है
  • इससे पहली सुनवाई में कोर्ट ने माल्या को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें 10 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था

Source : News Nation Bureau

Supreme Court vijay mallya Kingfisher Airlines Contempt Case
      
Advertisment